Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चेन्नई सुपरकिंग्स का भाग्य अब सौरव गांगुली के हाथ में

हमें फॉलो करें चेन्नई सुपरकिंग्स का भाग्य अब सौरव गांगुली के हाथ में
, मंगलवार, 21 जुलाई 2015 (14:04 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग के बारे में लोढ़ा  समिति के निर्णय के बाद आईपीएल से बाहर चुकी दो टीमों राजस्थान रॉयल्स व चेन्नई सुपरकिंग्स को लेकर क्रिकेट विशेषज्ञ मंत्रणा में लगे हुए हैं।

और अब  दोनों टीमों के भविष्य का फैसला तय करने के लिए रोड मैप बनाने के मकसद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा गठित वर्किंग ग्रुप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को भी शामिल किया गया है।
 
गांगुली के अलावा इस ग्रुप में आईपीएल के अध्यक्ष राजीव शुक्ला, बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर और अनिरुद्ध चौधरी शामिल हैं। यह समिति आईपीएल-6 के दौरान हुई सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर लोढ़ा समिति के फैसले का अध्ययन करेगी।
 
चारों लोग आईपीएल की गवर्निग काउंसिल के सदस्य हैं। इन चारों की मदद से इस काम में बीसीसीआई के कानूनी सलाहकार यूएन बनर्जी करेंगे।
 
गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित न्यायमूर्ति आर. एम. लोढ़ा समिति ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग एवं सट्टेबाजी मामले में 14 जुलाई को दोषियों सुपर किंग्स के गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान रॉयल्स के सहमालिक राज कुंद्रा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया, जबकि उनकी फ्रेंचाइजियों को दो वर्ष के लिए निलंबित करने की सिफारिश की।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi