Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दिल्ली वेवराइडर्स ने पहली जीत दर्ज की

हमें फॉलो करें दिल्ली वेवराइडर्स ने पहली जीत दर्ज की
नई दिल्ली , सोमवार, 2 फ़रवरी 2015 (00:13 IST)
नई दिल्ली। पिछले चैम्पियन दिल्ली वेवराइडर्स ने दबंग मुंबई को 3-1 से हराकर हीरो हॉकी इंडिया लीग के तीसरे सत्र में पहली जीत दर्ज की।
 
वेवराइडर्स ने पहले, दूसरे और चौथे क्वार्टर में गोल किए। उसके लिए लायड नौरिस जोंस (10वां मिनट), साइमन चाइल्ड (19वां) और आकाशदीप सिंह (52वां मिनट) ने गोल दागे। दबंग मुंबई के लिए एकमात्र गोल अर्जुन हलप्पा ने 36वें मिनट में किया।
 
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर खेले गए मैच में दोनों टीमों ने धीमी शुरुआत की। दिल्ली की टीम अपने प्रेरणादाई कप्तान सरदार सिंह की गैर मौजूदगी में शुरूआत में लय के लिए तरसती रही। सरदार को पिछले मैच में विरोधी खिलाड़ी से जान बूझकर टकराने के कारण एक मैच का निलंबन झेलना पड़ा।
 
सरकार की गैर मौजूदगी का मुंबई की टीम कोई फायदा नहीं उठा सकी। वेवराइडर्स को शुरुआती मिनटों में ही गोल करने का मौका मिला लेकिन एंड्रयू हैवर्ड की कोशिश को मुंबई के डिफेंडर ने नाकाम कर दिया।
 
वेवराइडर्स ने 10वें मिनट में नौरिस के गोल से बढत बना ली। तीन मिनट बाद नौरिस फिर गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन उनकी रिवर्स हिट बाहर से निकल गई। कुछ मिनट बाद दबंग मुंबई को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका।
 
वेवराइडर्स ने दूसरे क्वार्टर में आक्रामक खेल जारी रखा और 19वें मिनट में बढत दुगुनी कर ली। दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर रूपिंदर पाल सिंह की फ्लिक को चाइल्ड ने गोल की तरफ डिफ्लैक्ट किया। दो गोल गंवाने के बाद दबंग मुंबई ने जवाबी हमले शुरू किए लेकिन उन्हें फिनिशिंग तक नहीं ले जा सके। हाफटाइम तक वेवराइडर्स की 2-0 की बढ़त बरकरार रही।
 
तीसरे क्वार्टर में दबंग मुंबई ने जल्दी ही पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन हरमनप्रीत सिंह की फ्लिक को सुरेंदर कुमार ने नाकाम कर दिया। कुछ मिनट बाद हलप्पा ने रिबाउंड पर मुंबई के लिए गोल दागा जब गेंद वेवराइडर्स के गोलकीपर इरास्मस पीटर्से के पैरों से टकराकर लौट आई थी।
 
चौथे क्वार्टर में दोनों टीमों को एक एक पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कोई गोल नहीं कर सका। हूटर से आठ मिनट पहले वेवराइडर्स के लिए आकाशदीप ने एक और गोल किया। इस जीत से वेवराइडर्स अब चार मैचों में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है जबकि दबंग मुंबई चार मैचों में छह अंक लेकर सबसे नीचे है। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi