Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

झूठे आरोप के लिए जुर्माना भरेंगे मेराडोना

हमें फॉलो करें झूठे आरोप के लिए जुर्माना भरेंगे मेराडोना
, बुधवार, 26 नवंबर 2014 (20:37 IST)
ब्यूनस आयर्स। अर्जेटीना की एक अदालत ने दिग्गज फुटबॉलर डिएगो मेराडोना को राष्ट्रीय टीम के पूर्व कोच और टीम साथी रहे सर्जियो बातिस्ता पर कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाने के मामले में दंडित करते हुए जुर्माना भरने का निर्देश दिया है। 
आपराधिक मामलों की अदालत ने मेराडोना को मौजूदा समय में शंघाई शेनहुआ टीम के कोच बातिस्ता की कानूनी प्रक्रिया को देख रही टीम को 4600 डालर मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं। 
 
मेराडोना के राष्ट्रीय टीम की कोचिंग छोड़ने के बाद दो नवंबर 2010 से 25 जुलाई 2011 तक बातिस्ता ने अर्जेटीना का कोच पद संभाला था।
 
इस दौरान अर्जेटीना में आयोजित कोपा अमेरिका में मेजबान टीम क्वार्टर फाइनल राउंड में हारकर बाहर हो गई थी। अर्जेटीना के पूर्व खिलाड़ी मेराडोना ने बातिस्ता पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बातिस्ता ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों से रिश्वत लेकर उन्हें टीम में खेलने की अनुमति दी थी। इस दौरान ऐसे खिलाड़ियों को टीम में लिया गया जिनकी खेलने की क्षमता ही नहीं थी।
 
वर्ष 1986 में मैक्सिको और इटली में हुए 1990 विश्वकप में मेराडोना के टीम साथी रहे बातिस्ता ने इन आरोपों के लिए मेराडोना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद मेराडोना ने अपने इस बयान से यू टर्न ले लिया था लेकिन मानहानि के लिए अर्जेटीना की अदालत नें उन पर जुर्माना लगाया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi