Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय एथलीट अब तक डोप टेस्ट से महरूम

हमें फॉलो करें भारतीय एथलीट अब तक डोप टेस्ट से महरूम
नई दिल्ली , मंगलवार, 26 मई 2015 (22:13 IST)
नई दिल्ली। चीन में अगले महीने होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम तीन दिन में रवाना हो जाएंगी लेकिन इनमें से कम से कम 10 ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों का अब तक डोप परीक्षण नहीं हुआ है, जिसमें अधिकांश रिले धावक शामिल हैं। सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।
ऐसी स्थिति में भारत को ऐसे एथलीटों को चैम्पियनशिप के लिए भेजना पड़ सकता है, जिनकी डोप स्थिति की जानकारी नहीं होगी क्योंकि इसकी संभावना बहुत कम है कि 30 मई को इनके रवाना होने से पहले इन पर किए डोप परीक्षण की रिपोर्ट आ जाए।
 
भारतीय एथलेटिक महासंघ (एएफआई) ने तीन से सात जू तक वहुान में होने वाले एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए 20 खिलाड़ियों का चयन किया है और रिले धावकों (पुरुष और महिला चार गुणा 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर) के नाम की घोषणा कल एनआईएस पटियाला और बेंगलुरु में ट्रायल के बाद की जाएगी।
 
पता चला है कि एएफआई ने नाडा को कल ट्रायल के बाद रिले धावकों के डोप नमूने लेने को कहा है और सूत्रों ने बताया कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि इस महीने की शुरुआत में जब विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी की परीक्षण टीम तिरुवनंतपुरम में साइ-एलएनसीपीई पहुंची थी, जो कुछ खिलाड़ी गायब हो गए थे जिसमें मध्यम दूरी की महिला धाविकाएं भी थी।
 
इसके बाद महिला चार गुणा 400 मीटर के ट्रायल को तिरुवनंतपुरम से एनआईएस पटियाला स्थानांतरित कर दिया गया और यहीं नाडा की टीम उनके डोप नमूने लेगी।
 
एक एथलेटिक्स कोच ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, यह किसी से नहीं छिपा कि वाडा की टीम जब तिरुवनंतपुरम पहुंची थी तो मध्यम दूरी के कम से कम सात धावक गायब हो गए थे। किसी ने उन्हें जानकारी दे दी और वे वाडा टीम के आने से एक दिन पहले केंद्र से चले गए। 
मुझे लगता है कि एएफआई के आलाअधिकारियों को स्थिति की गंभीरता का पता है और उन्होंने ट्रायल को तिरुवनंतपुरम से पटियाल स्थानांतरित कर दिया जिससे कि वहां उनके डोप परीक्षण हो सकें।
 
उन्होंने कहा, एनआईएस पटियाला में नियमित तौर पर डोप परीक्षण होता है और बेंगलुरू और तिरूवनंतपुरम की तुलना में वहां परीक्षण से बचना अधिक मुश्किल है। कोच ने कहा, इस बात का अंदाजा अधिक मुश्किल नहीं है कि रिले टीम में किसे चुना जाएगा और इन रिले धावकों को ध्यान में रखते हुए यह स्पष्ट है कि एशियाई चैम्पियनशिप की टीम के कम से कम 10 एथलीटों का अभी डोप परीक्षण होना है। 
 
एएफआई के सचिव सीके वाल्सन ने बताया, ‘रिले धावकों का डोप परीक्षण कल या 28 मई को होगा और हमने नाडा को इसके लिए डोप परीक्षण टीम भेजने के लिए पत्र लिखा है।’ टीम के रवाना होने से पहले नतीजे मिलने की संभावना के बारे में पूछने पर वाल्सन ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि नतीजे 36 से 48 घंटे में आ जाएंगे।’(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi