Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विश्व मीडिया ने की ब्लैटर के इस्तीफे की मांग

हमें फॉलो करें विश्व मीडिया ने की ब्लैटर के इस्तीफे की मांग
, गुरुवार, 28 मई 2015 (18:54 IST)
जिनीवा। भ्रष्टाचार और धोखेबाजी के आरोपों में शीर्ष अधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद विश्व मीडिया ने गुरुवार को फीफा अध्यक्ष जोसेफ ब्लैटर के इस्तीफे की मांग की है।

स्विट्जरलैंड में ला माटिन दैनिक ने पहले पन्ने पर लिखा कि उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। ब्लैटर की विश्वसनीयता खत्म हो गई है। ला टेम्प्स ने कहा कि इन गिरफ्तारियों से फीफा में लंबे समय से चली आ रही सत्ता से छुटकारा मिल गया है।
 
पिछले 17 साल से फीफा के अध्यक्ष ब्लैटर शुक्रवार को फिर अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मैदान में हैं। अमेरिकी जांचकर्ताओं ने हालांकि बुधवार को जिन 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें से 9 फुटबाल अधिकारी हैं। दोषी पाए जाने पर उन्हें 20 साल की जेल हो सकती है।
 
'द टाइम्स ऑ फ साउथ अफ्रीका' ने ‘वर्ल्ड कप ऑफ फ्राड’ शीर्षक दिया, वहीं ब्रिटेन में 'द टाइम्स' ने अपने संपादकीय आलेख में फीफा को ‘रेड कार्ड’ दिया और कहा कि सेप ब्लैटर विश्व फुटबॉल को बदनाम कर रहे हैं।
 
अखबार ने कहा कि उन्हें इस्तीफा देकर फीफा में आमूलचूल बदलाव का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए। द गार्डियन ने भी इस खबर को प्रमुखता से छापा जबकि द सन ने ब्लैटर की जमकर निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने इतने खूबसूरत खेल के दिल में कैंसर को पनपने दिया।
 
जर्मनी में बिल्ड टेब्लॉयड ने पहले पन्ने पर ब्लैटर की तस्वीर के साथ शीर्षक दिया ‘गेट आउट'। अखबार ने कहा कि ब्लैटर खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हो या नहीं लेकिन यह सवाल किया कि क्या वे सत्ता में बने रहने के लिए इन अपराधियों को बचा रहे थे।
 
फ्रांस के लिबरेशन ने इसे ‘फीफा नोस्त्रा’ करार देते हुए मारियो पुजो की ‘द गॉडफादर’ किताब का कवर पेज छापा है जिसमें फुटबॉल की डोर कठपुतलियों को नचाने वाले के हाथ में दिखाई गई है।
 
फुटबॉल के दीवाने इटली में द ला रिपब्लिका ने कहा कि ब्लैटर के फीफा को भूकंप के झटके। यह साबित हो गया है कि विश्व फुटबॉल चोरों की मंडली है। नीदरलैंड्स में डे टेलीग्राफ ने कहा कि फीफा द फ्राड। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi