Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फुटबॉल शिविर के लिए 26 खिलाड़ियों के नाम घोषित

हमें फॉलो करें फुटबॉल शिविर के लिए 26 खिलाड़ियों के नाम घोषित
नई दिल्ली , सोमवार, 2 मार्च 2015 (21:46 IST)
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच स्टीफन कोन्सटेंटाइन ने आज फीफा विश्व कप 2018 के क्वालीफिकेशन राउंड एक के नेपाल के खिलाफ गुवाहाटी में होने वाले मुकाबले के लिए 32 संभावित खिलाड़ियों की सूची को 26 तक सीमित कर दिया।
 
संभावित खिलाड़ी चार मार्च से गुवाहाटी में शिविर के लिए पहुंचेंगे। चार मार्च को आईलीग मैच में खेलने वाले खिलाड़ी अगले दिन शिविर के लिए पहुंचेंगे।
 
भारत और नेपाल के बीच मुकाबले का पहला चरण 12 मार्च को गुवाहाटी के साजुसराय के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में होगा। दूसरा चरण 17 मार्च से काठमांडो में होगा। संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैं - 
 
गोलकीपर : सुब्रत पाल, गुरप्रीत सिंह संधू और अरिंदम भट्टाचार्य।
 
डिफेंडर : कीगन परेरा, शौमिक डे, अर्नब मंडल, एबोर्लांग खोंगजी, संदेश झिंगन, अगस्तीन फर्नांडिज और प्रीतम कोटल।
 
मिडफील्डर : प्रबीर दास, फ्रांसिस फर्नांडिज, लेनी रोड्रिगेज, युगेनसन लिंगदोह, एंथोनी डिसूजा, केविन लोबो, लालरिंदिका राल्टे और धनपाल गणेश।
 
फारवर्ड : मंदार राव देसाई, एल्विन जॉर्ज, होलीचरण नारजरी, सुनील छेत्री, रोबिन सिंह, बलवंत सिंह, जेजे लालपेखलुआ और जैकीचंद सिंह। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi