मियामी। पूर्व नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स तीन वर्ष पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ कोर्स पर खेलने उतरे थे और इस बार वे निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनके ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब पर गोल्फ खेलने को लेकर चर्चा में हैं।
रियल एस्टेट कारोबारी और अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के फ्लोरिडा में पाम बीच स्थित ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ क्लब पर वुड्स ने ट्रंप के साथ गोल्फ खेला। लगभग 15 महीने की चोट के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर वापसी कर रहे वुड्स 30 दिसंबर को 41 वर्ष के होने जा रहे हैं।
ट्रंप की प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि ट्रंप और पूर्व नंबर एक गोल्फर के बीच और क्या बातें हुईं? दिलचस्प है कि तीन वर्ष पहले फरवरी 2013 में 14 बार के मेजर चैंपियन वुड्स ने फ्लोरिडा में एक निजी गोल्फ रिसार्ट पर ओबामा के साथ भी गोल्फ खेला था।
ओबामा और वुड्स उस समय एक टीम में थे और उन्होंने अमेरिकी कारोबारी प्रतिनिधियों को हराया था। हालांकि दिग्गजों के बीच इस मैच आयोजन से सरकारी खजाने पर 36 लाख डॉलर का खर्च आया था, जिसकी काफी आलोचना हुई थी।
सरकार की इसी वर्ष एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है। हालांकि अरबपति ट्रंप ने वुड्स के साथ यह मैच अपने निजी क्लब में खेला और उनके अमेरिका और स्काटलैंड सहित कई देशों में गोल्फ कोर्स हैं। (वार्ता)