Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

न्यूजीलैंड के खिलाफ हॉकी श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा भारत

हमें फॉलो करें न्यूजीलैंड के खिलाफ हॉकी श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगा भारत
क्राइस्टचर्च , शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (15:45 IST)
क्राइस्टचर्च। लगातार दो मैचों में न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय टीम रविवार को यहां चौथे और अंतिम मैच में भी मेजबान को हराकर जीत की लय बकरार रखने और श्रृंखला जीतने के इरादे से उतरेगी।

नेल्सन में श्रृंखला का पहला मैच गंवाने के बाद भारत ने अगले 2 मैच जीतकर न्यूजीलैंड को हैरान कर दिया। रविवार को दौर के अंतिम मुकाबले में भारत अपनी आक्रामक रणनीति को बरकरार रखेगा और न्यूजीलैंड को दबाव में डालने के लिए शुरुआत में ही गोल करने की कोशिश करेगा।

रमनदीप सिंह की अगुआई में भारत की फॉरवर्ड पंक्ति ने शानदार प्रदर्शन किया है और न्यूजीलैंड के डिफेंडरों को पीछे धकेलने में सफल रहे हैं। निक्किन थिमैया, आकाशदीप सिंह और एसवी सुनील ने लगातार हमले बोलकर मेजबान टीम के डिफेंस को लय में आने का मौका नहीं दिया है।

कप्तान सरदार सिंह की अगुआई में मिडफील्ड ने फॉरवर्ड पंक्ति का अच्छा साथ निभाया है। पिछले मैच में अंतिम लम्हों में गोल दागने वाले धरमवीर सिंह, एसके उथप्पा, देविंदर वाल्मीकि और चिंगलेनसाना सिंह अंतिम मैच में भी शानदार प्रदर्शन बरकार रखने के इरादे से उतरेंगे।

दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम को लगातार तीसरी हार से बचने के लिए बेहतर तैयारी करनी होगी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi