Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय महिला हॉकी टीम का शिविर शुरू

हमें फॉलो करें भारतीय महिला हॉकी टीम का शिविर शुरू
नई दिल्ली , रविवार, 11 जनवरी 2015 (18:09 IST)
नई दिल्ली। स्पेन के वेलेंसिया में होने वाली हॉकी टेस्ट श्रृंखला और एफआईएच विश्व लीग दूसरे दौर की तैयारी के लिए यहां राष्ट्रीय स्टेडियम में भारतीय महिला हॉकी टीम का तैयारी शिविर शुरू हुआ। शनिवार को 24 सदस्यीय महिला टीम के लिए शुरू हुआ यह तैयारी शिविर 9 फरवरी तक चलेगा।
 
भारतीय महिला टीम 10 से 24 फरवरी तक वेलेंसिया में दुनिया की 14वें नंबर की टीम स्पेन से भिड़ेगी। इस दौरे के जरिए भारतीय टीम यहां 7 से 15 मार्च तक होने वाले एफआईएच विश्व लीग दूसरे दौर के लिए अपने कौशल और रणनीति में सुधार करने की कोशिश करेगी।
 
शिविर के इतर हाई परफॉर्मेंस निदेशक रोलेंट ओल्टमैंस ने कहा कि शिविर सीखने के लिहाज से टीम के लिए काफी अच्छा रहेगा और मुझे लगता है कि इसके जरिए लड़कियां स्पेन दौरे के लिए बेहतर तैयारियां कर पाएंगी।
 
उन्होंने कहा कि इंचियोन एशियाई खेल 2014 में कांस्य पदक के बाद पूरी टीम आत्मविश्वास से भरी और बड़ी चुनौतियों के लिए तैयार नजर आ रही है। स्पेन एफआईएच रैंकिंग में हमारे से एक स्थान नीचे है और हमें उनसे अच्छी प्रतिस्पर्धा की उम्मीद है। 
 
शिविर में हिस्सा ले रही खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है-

गोलकीपर : योगिता बाली, सविता और रजनी इतिमारपू।
 
डिफेंडर : दीप ग्रेस एक्का, दीपिका, किरणदीप कौर, सुनीता लाकड़ा, सुशीला चानू, एमएन पूनम्मा, जसप्रीत कौर और मोनिका।
 
मिडफील्डर : रितु रानी, नमिता टोप्पो, चंचन देवी थोमचोम, लीलिमा मिंज, लिली चानू, नवजौत कौर, अमनदीप कौर और सौंदर्य एंडाला।
 
फॉरवर्ड : वंदना कटारिया, रानी, पूनम रानी, पूनम बार्ला और अनूपा बार्ला। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi