Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एशियाई खेलों में यूएई से पिटा भारत

हमें फॉलो करें एशियाई खेलों में यूएई से पिटा भारत
इंचियोन , सोमवार, 15 सितम्बर 2014 (18:36 IST)
इंचियोन। भारत की अंडर 23 पुरुष टीम इचियोन एशियाई खेलों की फुटबॉल प्रतियोगिता के अपने पहले ग्रुप जी मैच में निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से 0-5 से हार गई। 
     
भारतीय टीम पूरे मैच में अपने से कहीं बेहतर यूएई के खिलाफ 90 मिनट तक मैदान में सिर्फ भागने दौड़ने की औपचारिकता पूरी करती रही। विजेता टीम ने पहले 20 मिनट में ही तीन गोल दागकर भारतीय टीम का दम निकाल दिया था। 
      
यूएई आधे समय तक 3-0 से आगे थी और उसने दूसरे हाफ में असहाय भारतीय टीम पर दो गोल और दागे। यूएई के कप्तान सईद अलकसिरी ने शानदार हैट्रिक जमाई, जिनमें दो गोल तो उन्होंने हैडर से मारे। यूएई के शेष दो गोल अल अहबाबी ने किए। पूरे मैच के दौरान भारतीय डिफेंस के पास इतनी ताकत नहीं थी कि वह यूएई के लगातार हमलों को थाम सके।  
 
भारतीय पुरुष टीम महिला टीम से प्रेरणा नहीं ले सकी जिसने अपने पहले मैच में मालदीव को 15-0 के बड़े अंतर से धो डाला था। भारतीय फुटबॉल टीम को एशियाई खेलों में भेजने को लेकर अच्छा खासा विवाद हुआ था और इसे अंतिम समय में मंजूरी मिल पाई थी लेकिन इस टीम ने मैच में कोई जज्बा नहीं दिखाया, जिससे इस मंजूरी को सही ठहराया जा सके। 
 
भारतीय फारवर्डो, मिडफील्डरों और डिफेंडरों में कोई तालमेल नहीं था। खिलाड़ियों के पास सही नहीं थे और पूरी टीम जैसे बिखरी दिखाई दे रही थी। यूएई ने अपने सभी गोल जवाबी हमलों पर दागे जिन्हें रोकने का दम चार भारतीय डिफेंडर प्रीतम कोटल, संदेश झिंगन, जायनर लारेंसो और नारायण दास नहीं दिखा सके। 
     
यूएई ने गोल करने की शुरूआत 14वें मिनट में की जब अलकसिरी ने दाएं छोर से मिले क्रास को गोल में पहुचा दिया। दो मिनट बाद यूएई के कप्तान ने इसी क्षेत्र से मिले क्रॉस पर गोता लगाते हुए हैडर मारा और गेंद को गोल में पहुंचा दिया। मैच के 20वें मिनट में अल अहबाबी ने स्कोर 3-0 कर दिया। 
 
तीन गोलों के झटके से संभली भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री की पेनल्टी की अपील को ठुकरा दिया गया। उन्हें बॉक्स के अंदर गिराया गया था। राइट बैक प्रीतम का 35 गज की दूरी से लगाया गया जोरदार शॉट यूएई के कीपर ने बचा लिया। 
 
दूसरे हाफ में भी भारतीय टीम की वही स्थिति रही। यूएई के कप्तान ने दाएं छोर से मिले शानदार पास को गोलकीपर अमरिंदर के पैरों के बीच से निकालकर गोल में पहुंचा दिया। यूएई अब 4-0 से आगे हो गया था। 
 
भारतीय कोच विम कोवरमैंस ने डैंपों के मंदार राव देसाई की जगह शिलोंग लाजोंग के सेमिनलेन डोंगल को 72वें मिनट में उतारा, जिन्होंने आने के साथ ही एक शानदार प्रयास किया जो गोल पोस्ट के थोड़ा ऊपर से निकल गया। 
 
कप्तान सुनील छेत्री को भी एक मौका मिला लेकिन एआईएफएफ प्लेयर आफ द ईयर छेत्री का यह शाट बड़ा कमजोर निकला और विपक्षी गोलकीपर को कोई परेशानी नहीं हुई। अहबाबी ने मैच के अंतिम मिनटों में यूएई का पांचवां गोल दागकर भारत को शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर कर दिया। भारत का अगला मुकाबला 22 सितंबर को जार्डन से होना है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi