Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

एफआईएच : ओलंपिक चैंपियन जर्मनी से भिड़ेगी भारतीय टीम

हमें फॉलो करें एफआईएच : ओलंपिक चैंपियन जर्मनी से भिड़ेगी भारतीय टीम
लंदन , गुरुवार, 9 जून 2016 (12:47 IST)
लंदन। भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने मजबूत इरादों और युवा खिलाड़ियों के साथ लंदन में शुक्रवार से शुरू होने जा रही एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी में ओलंपिक गत चैंपियन जर्मनी के खिलाफ मैच से अभियान का आगाज करेगा।

लंदन का क्वीन एलिजाबेथ ओलंपिक पार्क एफआईएच की मेजबानी कर रहा है और रियो में आगामी अगस्त में होने वाले ओलंपिक खेलों से पहले यह आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा। पुरुषों के मुकाबले 10 जून से जबकि महिलाओं के मुकाबले 18 जून से शुरू होंगे।
 
एफआईएच में खेलने वाली 12 में से 11 टीमें इस वर्ष रियो में भी खेलने उतरेंगी और इस लिहाज से सभी टीमों के लिए यह चैंपियंस ट्रॉफी एक अभ्यास के तौर पर खेली जाएगी, जहां खिलाड़ी अपनी अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन करेंगे।
 
भारत अपने अभियान की शुरुआत जर्मनी के खिलाफ मैच से करेगा और हर लिहाज से यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए कड़ा रहेगा। हालांकि भारतीय टीम को इस मैच में जीत के लिए काफी मेहनत करनी होगी और हर खिलाड़ी को अपना शत-प्रतिशत देना होगा।
 
2012 ओलंपिक खेलों के मेजबान लंदन के क्वीन एलिजाबेथ पार्क में 17 जून तक पुरुष मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, ओलंपिक चैंपियन और 2014 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम जर्मनी, ब्रिटेन, बेल्जियम और एशियाई कांटिनेंटल चैंपियन भारत तथा कोरिया आपस में भिड़ते नजर आएंगे।
 
हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल में तीसरा स्थान हासिल करने वाली भारतीय टीम इस मुकाबले के पहले से ही कड़ी मेहनत कर रही है और मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस टीम के डिफेंस पर खासा जोर दे रहे हैं।
 
पुरुष टीम का एकमात्र लक्ष्य इस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रियो के लिए अपनी उम्मीदें मजबूत करना होगा। हालांकि यह आसान नहीं होगा लेकिन आत्मविश्वास से लबरेज टीम के खिलाड़ी मुश्किलों पर पार पाने का भरसक प्रयास करेंगे।
 
दूसरी ओर जर्मनी का पिछले कुछ समय से प्रदर्शन खास नहीं रहा है। ओलंपिक वर्ष में टीम के खिलाड़ी खुद को पटरी पर लाने की कोशिशों में लगे हैं और एफआईएच में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ जाएगा।
 
मिडफील्डर तोबियास हौक, डिफेंडर मार्टिन हेनर और स्ट्राइकर फ्लोरियन फुक्स जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ियों से भरी जर्मनी टीम का पलड़ा इस मैच में जरूर भारी लग रहा है लेकिन भारत के आगे उसे जीत के लिए मेहनत करनी होगी जिससे ट्रॉफी बचाने का उसका रास्ता भी साफ होगा।
 
दिन का दूसरा मैच यूरोपियन जाएंट्स बेल्जियम और कोरिया के बीच हेगा। कोरिया ने हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी का टिकट वर्ष 2014 का हॉकी चैंपियंस चैलेंज जीतकर हासिल किया था। बेल्जियम में स्ट्राइकर टॉम बून और स्टार मिडफील्डर जॉन-जॉन डोहमैन अपनी टीम की जीत के लिए कोशिश करेंगे जबकि कोरिया में अनुभवी सियो जोंग हो कमाल दिखाने उतरेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शारापोवा डोपिंग के कारण दो साल के लिए निलंबित