Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ने ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी को ड्रॉ पर रोका

हमें फॉलो करें भारत ने ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी को ड्रॉ पर रोका
, रविवार, 29 नवंबर 2015 (10:44 IST)
रायपुर। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में अर्जेन्टीना के खिलाफ लचर प्रदर्शन से उबरते हुए भारत ने कहीं बेहतर प्रदर्शन करते हुए हॉकी विश्व लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल के अपने दूसरे पूल बी मैच में ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी को 1-1 से बराबरी पर रोका।
 
भारत ने विरोधी टीम की तुलना में कहीं बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन मैच का पहला गोल जर्मनी की ओर से छठे मिनट में निकलास वेलेन ने दागा। मेजबान टीम ने इसके बाद जर्मनी के डिफेंस पर काफी दबाव बनाया और अंतत: आकाशदीप ने 47वें मिनट में भारत को बराबरी दिला दी।
 
भारत ने आज शुरुआत से ही तेजी दिखाई और जर्मनी पर लगातार हमले बोले। पहले हाफ में बढ़त भले ही जर्मनी को मिली लेकिन दबदबा भारत का देखने को मिला। भारत को तीसरे ही मिनट में मौका मिला जब चिंगलेनसाना सिंह गोल करने के करीब पहुंचे लेकिन उनके कमजोर शॉट को जर्मनी के गोलकीपर आंद्रेयास स्पाक ने आसानी से बाहर कर दिया।
 
दो मिनट बाद भारतीय कप्तान सरदार सिंह ने तलविंदर सिंह को बेहतरीन पास दिया लेकिन इस स्ट्राइकर ने मौके पर पानी फेर दिया।
 
जर्मनी ने अगले ही मिनट में अपना पहला प्रयास किया और भारत के डिफेंस की गलती का फायदा उठाकर गोल दाग दिया। माथियास म्यूलर ने भारत के तीन खिलाड़ियों को छकाते हुए वेलेन को शानदार पास दिया जिन्होंने गोल करने में कोई गलती नहीं की।
 
भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने इसके बाद नौवें मिनट में जर्मनी के दो हमलों को विफल करते हुए पहले कोन्सटेनटिन स्टेब और फिर ओलिवर कोर्न के प्रयास को नाकाम किया। भारत ने पिछड़ने के बावजूद दबाव बनाए रखा। मेजबान टीम को 24वें मिनट में गोल करने का मौका मिला। सरदार ने आकाशदीप को पास दिया लेकिन इस स्ट्राइकर के रिवर्स हिट को कप्तान स्पाक ने रोक दिया।
 
मध्यांतर तक जर्मनी की टीम 1-0 से आगे रही। श्रीजेश ने तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में फ्लोरियन फाक्स के शाट को भी नाकाम किया। जर्मनी को 39वें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी।
 
भारत को लगातार दबाव बनाए रखने का फल 47वें मिनट में मिला जब मनप्रीत सिंह के पास पर आकाशदीप ने रिवर्स हिट से जर्मनी के गोलकीपर को पछाड़ते हुए गोल दागकर मेजबान टीम को बराबरी दिला दी।
 
भारतीय टीम ने इसके बाद भी जर्मनी पर दबाव बनाए रखा लेकिन टीम गोल नहीं दाग सकी। इस ड्रॉ से भारत ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोल लिया है। जर्मनी ने लगातार दूसरा ड्रॉ खेला। उसने कल नीदरलैंड से भी गोल रहित ड्रॉ खेला था।
 
भारत अपने अगले मैच में सोमवार को गत चैम्पियन नीदरलैंड से भिड़ेगा जबकि जर्मनी की टीम अर्जेन्टीना के खिलाफ खेलेगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi