Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हॉलैंड को कड़ी टक्कर देगी जूनियर महिला हॉकी टीम

हमें फॉलो करें हॉलैंड को कड़ी टक्कर देगी जूनियर महिला हॉकी टीम
ब्रेदा (हॉलैंड) , शनिवार, 18 जुलाई 2015 (18:23 IST)
ब्रेदा (हॉलैंड)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम रविवार को मेजबान हॉलैंड के खिलाफ वाल्वो इंटरनेशनल अंडर-21 टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले को जीतकर एक महीने तक चले अभ्यास कैंप में बहाए पसीने का कर्ज उतारने के इरादे से उतरेगी। 
 
प्रतिभावान खिलाड़ियों से सजी-धजी भारत और हॉलैंड की टीमें पहले मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करने उतरेंगीं। दोनों ही टीमें मैदान पर अपना पूरा जोर लगाकर विजयी शुरुआत का प्रयास करेंगीं।
 
भारतीय महिला टीम वर्ष 2014 में न्यूजीलैंड दौरे के अपने अनुभवों से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी जहां टीम ने तीन मुकाबले ड्रॉ खेलने के साथ एक में जीत हासिल की थी तथा दो मैच गंवाए थी थे। मेजबान हॉलैंड के बाद भारतीय टीम टूर्नामेंट में जर्मनी, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और चीन से भी भिड़ेगी।
 
कप्तान रानी रामपाल ने कहा, हम हॉलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में अपनी पूरी क्षमता के साथ खेलते हुए टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से करने के इरादे से ही मैदान में उतरेंगे। यहां विश्व की बेहतरीन टीमों से हमारा सामना होगा तो हमारा लक्ष्य अपनी रणनीतियों और पूरे जोश के साथ उन्हें चुनौती देने का होगा। हम टूर्नामेंट जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगा देंगे। 
 
वहीं टीम के कोच एनएस सैनी ने कहा, टीम हॉलैंड के खिलाफ अपने पहले मुकाबले के लिए तैयार है। आगामी बड़े टूर्नामेंटों को ध्यान में रखते हुए यह टूर्नामेंट लड़कियों के उत्साहवर्धन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। हम अच्छा प्रदर्शन करने के साथ ही गलतियों से सबक लेने की कोशिश भी करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi