Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शूटिंग में एमरल्ड के गजराज व राजवीर ने बनाए कीर्तिमान

हमें फॉलो करें शूटिंग में एमरल्ड के गजराज व राजवीर ने बनाए कीर्तिमान
इन्दौर , सोमवार, 2 मई 2016 (22:16 IST)
इन्दौर। मेजबान एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल के राजवीर सिंह व गजराजसिंह सोलंकी ने सटीक निशाने साधते हुए न सिर्फ नए रिकॉर्ड बनाए बल्कि यह दोनों स्वर्ण पदक जीतने की ओर भी अग्रसर हो गए हैं। 
आईपीएससी अखिल भारतीय शूटिंग चैम्पियनशिप में मेजबान स्कूल के राजवीर सिंह ने यह नया रिकॉर्ड 17 वर्ष बालक वर्ग में बनाया, इन्होंने एयर पिस्टल के मुकाबले में 400 में से 376 अंक हासिल किए। वहीं 19 वर्ष बालक वर्ग में ओपन साइट एयर रायफल के मुकाबले में गजराज सिंह सोलंकी ने 400 में से 340 अंक अर्जित कर आज का दूसरा नया रिकॉर्ड बना दिया। 
 
निशानेबाजी के अन्य वर्गों के मुकाबले में एमरल्ड के भव्य गायकवाड़, डीसी के नामदेवसिंह, अमिताभ चापुरा, गन्धर्व गुप्ता, सिंधिया स्कूल के देवांश टंडन, मेव कॉलेज के संस्कार गुप्ता भी शीर्ष क्रम पर चल रहे हैं। अंतिम दिन अंक तालिका की स्थिति को देखते हुए स्वर्ण पदक विजेताओं का फैसला होगा। 
webdunia
शतरंज में भी एमरल्ड की टीम विजयी : शूटिंग के साथ ही अखिल भारतीय शतरंज स्पर्धा में भी रोचक मुकाबले खेले जा रहे हैं, जिसमें 17 वर्ष बालिका वर्ग में एमरल्ड हाइट्स में तीसरे दौर के मुकाबले में जयपुर के महारानी गायत्रीदेवी स्कूल को कड़े संघर्ष के बाद पराजित कर दिया। 
 
14 वर्ष बालक वर्ग के तीसरे चरण में डीपीएस मथुरा रोड, मॉडर्न स्कूल दिल्ली की टीमें भी विजयी रहीं। 17 वर्ष बालक वर्ग में डीपीएस मथुरा रोड व डीपीएस आरकेपुरम् ने तीसरे दौर की बाधा पार की। 19 वर्ष बालिका वर्ग में वेलहम देहरादून ने एमरल्ड को तीसरे दौर में हराया। 
 
स्पर्धा का समापन 3 मई को : एमरल्ड के प्राचार्य सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि शूटिंग व शतरंज स्पर्धा का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 3 मई को सुबह 9 बजे लेफ्टिनेंट कर्नल वीरमति के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। इस दौरान इंटरनेशनल मास्टर्स अक्षय खंपारिया व स्कूल के संचालक मुक्तेश सिंह मौजूद रहेंगे। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीन रैकेट तोड़ने के बाद भी फाइनल हारे दिमित्रोव