Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जॉन अब्राहम ने रवाना किया यामाहा का 'मिशन'

हमें फॉलो करें जॉन अब्राहम ने रवाना किया यामाहा का 'मिशन'
नई दिल्ली , रविवार, 14 सितम्बर 2014 (20:23 IST)
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार और खेलों के शौकीन जॉन अब्राहम ने रविवार की सुबह यहां मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से यामाहा के मिशन 10 हजार किलोमीटर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 
 
यामाहा के मिशन 10 हजार किमी में देशभर से चुने हुए 20 बाइकर्स हिस्सा ले रहे हैं। इस मिशन का उद्देश्य नए संपूर्ण भारत की खोज के साथ-साथ सुरक्षित राइडिंग को बढ़ावा देना है। इन बाइकर्स को 10-10 की 2 टीमों में बांटा गया है जिनमें एक टीम पूर्व दिशा की तरफ रवाना हुई है जबकि दूसरी टीम पश्चिम की तरफ रवाना हुई है।
 
ये टीमें फिर तमिलनाडु के चेन्नई में मिलेंगी, जो इस अभियान का अंतिम चेक प्वॉइंट है। यामाहा के ब्रांड एम्बेसेडर और बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम के साथ मिस इंडिया 2014 कोयल राणा ने इस मिशन को हरी झंडी दिखाई।
 
इस मिशन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी ब्लू कोर से युक्त एफजेडएसएफआई वर्जन 2.0 मोटरसाइकल पर रवाना हुए हैं। इन 20 बाइकर्स का चयन एक राउंड के ऑडिशन के बाद किया गया जिसके तहत इन्हें साक्षात्कार और ऑनलाइन वोटिंग से गुजरना पड़ा। इन ऑडिशन के लिए 9 शहरों से 1 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 20 बाइकर्स का चयन किया गया।
 
इन बाइकर्स में मुंबई के गुरुराज राव, नीरज राबिया, नाइजेल फॉक्स, गौरव नादकर्णी, विकास गौर और विशाल कटोच, हैदराबाद से मिहिर चड्ढा और शिवम वर्मा, पुणे से ईशांक, जयदीप शिंदे, तनवीर ताज, अनीस और रोहन, कोलकाता से इवेविन लाकडा और हिरणमय महंतो, बेंगलुरु से उद्दीपन डोले, दिल्ली से अर्पण, मोहित और प्रभजोत तथा चंडीगढ़ से नमन पारती शामिल हैं। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi