Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खली का खौला खून, लेंगे बदला...

हमें फॉलो करें खली का खौला खून, लेंगे बदला...
, शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016 (22:46 IST)
उत्तराखंड के हल्द्वानी में द ग्रेट खली रिटर्न्स शो में रेसलिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए महाबली खली ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद शुक्रवार को ताल ठोककर कहा कि वे खून का बदला खून से लेंगे। द ग्रेट खली को मुकाबले में लहूलुहान होने के बाद बृजलाल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया था और फिर उन्हें गुरुवार सुबह देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया था। खली को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। 
44 वर्षीय खली ने छुट्टी मिलने के बाद ही कहा कि मेरे अंदर एक आग सुलग रही है और मुझे दिल से इस बात का मलाल है कि मैं हल्द्वानी में अपने प्रशंसकों के सामने हार गया, लेकिन मैं आप सभी से कह रहा हूं कि 28 फरवरी को देहरादून आएं और देखें कि मैं हार का बदला कैसे लेता हूं।
 
डॉक्टरों ने खली को अस्पताल से डिस्चार्ज करने के लिए मना कर दिया था, लेकिन वे 28 फरवरी को अपने जोखिम पर रिंग में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे डॉक्टरों ने खेलने से मना किया है लेकिन मैं अपना बदला चुकाए बिना चैन से नहीं बैठूंगा। मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं खून का बदला खून से लूंगा। उन्होंने मुझे कुर्सी से मारा और मैं भी उन्हें कुर्सी से ही मारूंगा। मैं बदला लिए बिना चैन से नहीं बैठूंगा।
 
गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में रेसलिंग के दौरान खली की फाइट तीन-तीन विदेशी रेसलरों से हुई थी। फाइट के दौरान रेसलरों ने खली पर लात, घूंसे और कुर्सियों से प्रहार किया जिससे खली बुरी तरह घायल हो गए। खली के सिर में खुली चोट के अलावा गर्दन, छाती और दिमाग में चोट लगी थी और उन्होंने रीढ़ की हड्डी में भी दर्द बताया था। उन्हें गंभीर हालत में बृजलाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
डॉक्टरों ने बताया कि खली के सिर में खुला घाव होने से खून बहा था और उसमें टांके लगाए गए थे। खली के सीने का एक्स-रे भी किया गया था। उनके सिर का एमआरआई स्कैन भी किया गया था। हिमाचल प्रदेश के रहने वाले दलीप सिंह राणा को दुनियाभर में द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है। वे पिछले कई वर्षों से अमेरिका में वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट का हिस्सा रहे थे। हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके खली भारत में द ग्रेट खली रेसलिंग सीरीज का आयोजन किया है जिसमें कई विदेशी पुरुष और महिला रेसलर हिस्सा ले रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi