Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डोपिंग से वापसी के बाद ज्यादा कठिन मुकाबले चाहती हैं शारापोवा

हमें फॉलो करें डोपिंग से वापसी के बाद ज्यादा कठिन मुकाबले चाहती हैं शारापोवा
स्टुटगार्ट (जर्मनी) , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (14:32 IST)
स्टुटगार्ट (जर्मनी)। मारिया शारापोवा को 15 महीने के डोपिंग प्रतिबंध के बाद स्टुटगार्ट में विवादास्पद वापसी में सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा लेकिन उनका कहना है कि आगामी दिनों में और कठिन मैच उनकी प्राथमिकता है।
 
5 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता और दुनिया की पूर्व नंबर 1 शारापोवा को 2 घंटे 38 मिनट तक चले मुश्किल मुकाबले में क्रिस्टिना मलादेनोविच से 3-6, 7-5, 6-4 की हार मिली। शारापोवा 2016 ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मेलडोनियम की पॉजीटिव पाई गई थीं और उन्हें प्रतिबंधित कर दिया गया था। उसके बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है।
 
मैच के बाद उन्होंने कहा कि मैं गुस्से में नहीं हूं, दूसरे सेट में जब मैं आगे थी तो मुझे उस मौके का इस्तेमाल करना चाहिए था इसलिए यह थोड़ा निराशाजनक रहा, क्योंकि इससे मैंने उसे मैच में वापसी करने का मौका दे दिया। 
 
उन्होंने कहा कि मैं उस पर दबाव नहीं बना सकी और अगर आप उस जैसी खिलाड़ी के साथ ऐसा करते हो तो यह खतरनाक हो जाता है। मलादेनोविच अब फाइनल में जर्मनी की लौरा सिगेमंड से होगी जिन्होंने चौथी वरीय रोमानिया की सिमोना हालेप को 6-4, 7-5 से हराया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल 10 : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना मजबूत मुंबई इंडियंस से