Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इनको देती है मैरीकाम अपनी कामयाबी का श्रेय...

हमें फॉलो करें इनको देती है मैरीकाम अपनी कामयाबी का श्रेय...
नई दिल्ली , मंगलवार, 3 मार्च 2015 (17:39 IST)
नई दिल्ली। मैग्निफिशेंट मैरी के नाम से मशहूर ओलंपिक पदक विजेता महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकाम अपनी कामयाबी और लोकप्रियता की अनंत ऊंचाइयों पर पहुंचने का श्रेय अपने पति ओनलेर कैरांगकाम को देते हुए कहती हैं कि आज वह जो कुछ हैं वह सिर्फ उनके कारण है।
मैरीकाम और ओनलेर ने मंगलवार को राजधानी स्थित पीसी ज्वेलर्स में प्लेटिनम लव बैंड्स का आदान-प्रदान करते हुए एक-दूसरे से अपने गहरे प्यार का इजहार किया। मैरी ने कहा, ओनलेर के साथ मेरे संबंध प्लेटिनम की तरह हैं जो हर गुजरते वर्ष के साथ और मजबूत होते जा रहे हैं। आज मैं ओनलेर से कहना चाहती हूं कि मैं जो कुछ हूं सिर्फ तुम्हारे कारण।
 
ओनलेर ने भी कहा, मैं 2001 में जब पहली बार दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मैरी से मिला था तो वह मुझे एक ऐसी जोशीली लड़की दिखाई दी थी जो विषम परिस्थितियों के बावजूद मुक्केबाज बनना चाहती थी। हम लंबे समय से एक-दूसरे को जानते हैं और समय के साथ हमारा प्यार और मजबूत होता जा रहा है।
 
पांच बार की विश्व चैंपियन और लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं मैरी ने अपने पति से मिले सहयोग की सराहना करते हुए कहा, हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, एक-दूसरे का ध्यान रखते हैं, एक-दूसरे को सहयोग देते हैं, यही कारण है कि मैं मुक्केबाजी में इतनी दूर जा सकी। ओनलेर ने हमेशा मुझे सहयोग दिया और मुकाबलों में उतरने के समय हमेशा मेरा उत्साह बढ़ाया। 
 
यह पूछने पर कि वह ओनलेर में क्या खास देखती हैं, मैरी ने कहा, उनमें एक नहीं बहुत खास बातें हैं। मुझे गुस्सा बहुत आता है और जब मुझे गुस्सा आता है तब वे मेरे सामने रूकते नहीं और बाहर चले जाते हैं। वे मुझे समझते हैं कि कुछ देर बाद मेरा गुस्सा शांत हो जाएगा। यही कारण है कि मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं क्योंकि उन्हें मेरी हर चीज के बारे में पता है। 
 
मैरी की खास बात के बारे में ओनलेर ने हंसते हुए कहा, वे अपने आप में खास और परफेक्ट हैं। वे जो कुछ करती हैं पूरी लगन के साथ करती हैं। चाहे वह मुक्केबाजी हो या खाना पकाना। मैं  जानता हूं कि उन्हें गुस्सा बहुत आता है लेकिन तब मैं उनके आगे से हट जाता हूं। हमारे बीच यही समझ हमारे प्यार को मजबूत कर रही है।  
 
यह पूछने पर कि ओनलेर ने उन्हें सबसे पहली ज्वेलरी क्या भेंट की थी इस पर मैरी ने खिलखिलाते हुए कहा, यह 2005 की बात है जब ओनलेर ने मुझे सोने की एक अंगूठी भेंट की थी। आज उन्होंने मुझे प्लेटिनम बैंड दिया है जो हमारे मजबूत प्यार की निशानी है।
 
स मौके पर मैरी ने अपने जीवन पर बनी फिल्म मैरीकाम का एक गाना भी गाया। उनकी आवाज में एक अलग तरह की कशिश नजर आ रही थी। मैरी जब गाना गा रही थीं तो ओनलेर बड़े ध्यान से मैरी की ओर देख इस गाने को सुन रहे थे। मैरी ने जैसे ही गाना खत्म किया वहां तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी।
 
मुक्केबाजी के सवाल पर 2016 रियो ओलंपिक के बाद खेल से संन्यास लेने जा रहीं मैरीकाम ने कहा, मुक्केबाजी बहुत मुश्किल होती जा रही है और इसमें मुकाबले कड़े हो रहे हैं। मैं लगातार खुद में सुधार करने की कोशिश कर रही हूं। मेरा सपना ओलंपिक गोल्ड का है जिसके बाद मैं अपने दस्ताने टांग दूंगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi