Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मेराडोना को जल्द पीछे छोड़ देंगे मैसी : माल्दिनी

हमें फॉलो करें मेराडोना को जल्द पीछे छोड़ देंगे मैसी : माल्दिनी
, बुधवार, 1 जुलाई 2015 (18:05 IST)
रोम। इटली के लीजेंड फुटबॉलर पाओलो माल्दिनी ने कहा है कि स्टार फुटबॉलर लियोनल मैसी अर्जेंटीना  के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने की ओर अग्रसर हैं और वे कुछ वर्षों के भीतर दिग्गज फुटबालर डिएगो मेराडोना  की जगह ले लेंगे।
इटली के पूर्व कप्तान माल्दिनी ने एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा कि मैसी विश्व के सर्वश्रेष्ठ  खिलाड़ियों में से एक हैं। मैं जैसा देख रहा हूं, उससे मुझे लगता है कि वे सफलता के लिहाज से अर्जेंटीना  के पूर्व मिडफील्डर और कोच मेराडोना की जगह ले लेंगे।
 
एसी मिलान की ओर से खेलने वाले पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी माल्दिनी विश्व के सर्वश्रेष्ठ डिफेंडरों में गिने जाते  रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मैसी और उनकी टीम के साथी खिलाड़ी प्रदर्शन कर रहे हैं, मुझे  लगता है कि आने वाले समय में यह टीम पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी।
 
मैसी के साथ स्पेन के बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के साथी और ब्राजील टीम के कप्तान नेमार तथा उरुग्वे  के लुईस सुआरेज के बारे में कुछ कहने की जरूरत नहीं है, आंकड़े ही सब कुछ बयान करते हैं।
 
माल्दिनी ने वर्ष 2009 में प्रोफेशनल फुटबॉल से संन्यास ले लिया था। 47 वर्षीय माल्दिनी ने अपने  करियर के दौरान एसी मिलान टीम से 902 और इटली से 126 मैच खेले थे। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi