Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस्तीफे को लेकर ब्‍लैटर से भिड़े प्लाटिनी

हमें फॉलो करें इस्तीफे को लेकर ब्‍लैटर से भिड़े प्लाटिनी
ज्यूरिख , शुक्रवार, 29 मई 2015 (00:20 IST)
ज्यूरिख। यूएफा अध्यक्ष माइकल प्लाटिनी आज यहां फुटबॉल प्रमुखों की आपात बैठक के दौरान फीफा प्रमुख सेप ब्‍लैटर से भिड़ गए क्योंकि उन्होंने विश्व फुटबॉल की छवि खराब करने वाले भ्रष्टाचार मामले को लेकर उनसे इस्तीफा देने के लिए कहा था। 
 
ब्‍लैटर ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया और प्लाटिनी ने इसके बाद संवाददाता सम्मेलन में विश्व भर के सदस्य देशों से कल होने वाले फीफा अध्यक्ष चुनावों में ब्‍लैटर के खिलाफ मतदान करने की अपील कर डाली। 
 
प्लाटिनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैंने उनसे त्यागपत्र देने को कहा। अब बहुत हो चुका सेप। उन्होंने मेरी बात सुनी लेकिन मुझसे कहा कि अब बहुत देर हो चुकी है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा कि इन चीजों से मेरी आंखों में आंसू आ गए हैं। मैं इसे पसंद नहीं करता।’ प्लाटिनी ने कहा कि अन्य महासंघों के प्रमुखों ने उनकी अपील का समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा कि कल ज्यूरिख के होटल में फीफा के सात अधिकारियों की गिरफ्तारी और उससे पहले की घटनाओं से वह काफी आहत और दुखी हैं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi