Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बंद होगा 123 साल पुराना मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब

हमें फॉलो करें बंद होगा 123 साल पुराना मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब
, सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (18:07 IST)
कोलकाता। भारतीय फुटबॉल में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को जहां एक नई क्रांति के रूप में देखा जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ देश का 123 साल पुराना फुटबॉल  क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग वित्तीय संकट के कारण अब बंद होने जा रहा है। 
भारतीय फुटबॉल  प्रेमियों के लिए मोहम्मडन स्पोर्टिंग का बंद होना एक दुखद खबर है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग की कार्यसमिति की शनिवार को हुई बैठक में क्लब के अधिकारियों ने यह चौंकाने वाला फैसला किया। अधिकारियों का कहना है कि गंभीर वित्तीय संकट के कारण उन्हें इस ऐतिहासिक फुटबॉल क्लब को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। 
 
मोहम्मडन स्पोर्टिंग के खिलाड़ियों को पिछले तीन महीने से कोई वेतन नहीं मिला है। इस क्लब का गठन 1891 में किया गया था और इसका शुमार देश के सबसे पुराने क्लबों में से होता है। 
 
मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने 2013 में डूरंड कप और आईएफए शील्ड खिताब जीते थे लेकिन अपने खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को भुगतान न कर पाने के कारण क्लब को काफी खराब दौर से गुजरना पड़ रहा था।

क्लब अपनी वित्तीय जरूरतों को भी पूरा नहीं कर पा रहा था, जिससे खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ में गहरा असंतोष फैला हुआ था। क्लब का मानना था कि अब उसके लिए अपनी टीम को बनाए रखना बहुत मुश्किल हो गया है। यह भी समझा जाता है कि क्लब ने अपने विदेशी खिलाड़ियों को क्लब छोड़कर जाने की अनुमति दे दी थी क्योंकि वह उन्हें भुगतान नहीं कर पा रहा था। 
 
मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बंद होने की खबर मिलते ही सोशल मीडिया साइटों पर प्रशंसकों की प्रतिक्रिया की जैसे बाढ़ आ गई है। प्रशंसकों का मानना है कि भारतीय फुटबॉल  के लिए यह एक दुखद दिन है। 
 
कोलकाता के तीन मशहूर क्लबों ईस्ट बंगाल, मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने देश के फुटबॉल के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया था। मोहम्मडन स्पोर्टिंग के बंद होने के फैसले से फुटबॉल के लिए जुनूनी इस राज्य में फुटबॉल की समृद्ध विरासत को गहरा झटका लगेगा। 
 
अपनी काली और सफेद जर्सी के लिए मशहूर मोहम्मडन स्पोर्टिंग का गठन 1887 में जुबली क्लब के रूप में किया गया था और इसे 1891 में मोहम्मडन स्पोर्टिंग का नाम मिला था। तब से पिछले 123 वर्षों में इस क्लब को इसी नाम से जाना जाता है। मोहम्मडन स्पोर्टिंग ने अपनी पहली बड़ी कामयाबी 1934 में हासिल की थी, जब उसने कोलकाता फुटबॉल लीग जीती थी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi