Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मियामी से बाहर हुए राफेल नडाल

हमें फॉलो करें मियामी से बाहर हुए राफेल नडाल
मियामी , सोमवार, 30 मार्च 2015 (20:05 IST)
मियामी। विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट में पुरुष एकल के तीसरे दौर में हमवतन फर्नांदो वरदास्को के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा है।
नडाल को वरदास्को ने 3 सेटों के कड़े संघर्ष में 6-4, 2-6, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। 31 वर्षीय वरदास्को विश्व में 34वीं रैंक खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने आखिरी दोनों मैचों में नडाल के खिलाफ जीत दर्ज की है जबकि 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल ने इससे पहले 13 बार वरदास्को को हराया था।
 
वरदास्को ने मैच के बाद कहा क‍ि मेरे लिए यह एक बड़ी जीत है। एक भरे हुए स्टेडियम और इतने बड़े टूर्नामेंट में एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को हराना वाकई ही एक अच्छा अनुभव है।
 
नडाल ने दूसरे सेट में दो बार वरदास्को की सर्विस ब्रेक कर 6-2 से जीत अपने नाम की और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर पहुंचाया लेकिन तीसरे सेट में 34वीं रैंक खिलाड़ी ने नडाल की सर्विस ब्रेक कर 3-1 की बढ़त बना ली और अंतत 6-3 से सेट और मैच जीत लिया।
 
विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी नडाल ने 11 बार मियामी ओपन में हिस्सा लिया है लेकिन वे अब तक यहां एक भी बार जीत दर्ज नहीं कर पाए हैं। नडाल ने कहा कि मैं जब भी मियामी में खेलता हूं घबरा जाता हूं।
 
मैं अपने करियर में 90-95 फीसदी मैचों में अपनी घबराहट और भावनाओं पर नियंत्रण कर पाता हूं लेकिन मियामी में ऐसा करना मुश्किल हो जाता है, लेकिन मैं जरूर इससे उबर पाऊंगा। चाहे इसके लिए 1 सप्ताह लगे, 6 महीने या एक वर्ष लेकिन मैं जीतूंगा जरूर।
 
एक अन्य मुकाबले में 7वीं सीड स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका को 28वीं वरीय खिलाड़ी एड्रियन मनारियो के हाथों हार का सामना करना पड़ा। वावरिंका मनारियो के हाथों 6-7, 6-7 से पराजित होकर बाहर हो गए। इससे पहले ब्रिटेन के एंडी मरे ने अंतिम 16 में जगह बनाई।
 
उन्होंने कोलंबिया के सांतियागो गिराल्डो को लगातार सेटों में 6-3 6-4 से हराकर एटीपी टूर में अपनी 499वीं जीत दर्ज की। यदि वे दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को हरा देते हैं तो 500 जीत दर्ज करने वाले वे 9वें सक्रिय खिलाड़ी और ओवरऑल 46वें खिलाड़ी बन जाएंगे। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi