Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रधानमंत्री मोदी ने आईओसी से मांगी मदद

हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री मोदी ने आईओसी से मांगी मदद
नई दिल्ली , सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (23:58 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को खेलों के बुनियादी ढांचे और खेल उपकरणों के निर्माण का केंद्र बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से सहयोग देने के लिए कहा जिसके अध्यक्ष थामस बाक ने आज उनसे मुलाकात की। 
 
बैठक के दौरान मोदी ने कहा कि किसी भी देश के लिए अपने नागरिकों में खेलभावना भरने के लिए खेल जरूरी हैं जो समाज को एक मजबूत डोर से जोड़ते हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया है कि मोदी ने कहा कि भारत विश्व का ऐसा देश है जिसमें युवाओं की जनसंख्या बहुत अधिक है और यहां खेलों में विकास की बहुत अधिक संभावना है। 
 
इसमें कहा गया है, प्रधानमंत्री ने देश को खेलों के बुनियादी ढांचे, खेल प्रौद्योगिकी और खेल उपकरणों के उत्पादन का केंद्र बनाने के लिए आईओसी अध्यक्ष से समर्थन की मांग की। मोदी ने नेपाल में भूकंप सहित पड़ोसी देशों में हाल में घटी दुखद घटनाओं से निबटने में भारत की मानवीय दृष्टि का भी उल्लेख किया। उन्होंने इसके साथ ही बताया कि भारत ने किस तरह से यमन से निकलने में 48 देशों के नागरिकों की मदद की। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi