Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्ट्रीय बिलियर्ड्‍स स्नूकर का आगाज, कृष्णा अगले दौर में

हमें फॉलो करें राष्ट्रीय बिलियर्ड्‍स स्नूकर का आगाज, कृष्णा अगले दौर में
, मंगलवार, 12 जनवरी 2016 (19:41 IST)
इंदौर। मनीषा बिल्डर्स पुणे द्वारा प्रायोजित, म.प्र. खेल एवं युवा कल्याण विभाग, एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल के संयुक्त तत्वावधान में मध्यप्रदेश बिलियर्ड्‍स-स्नूकर एसोसिएशन द्वारा आयोजित मनीषा राष्ट्रीय बिलियर्ड्‍स-स्नूकर चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज आज हुआ। 

एमरल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल के हॉल में खेली जा रही इस स्पर्धा का शुभारंभ म.प्र. के खेल निदेशक उपेंद्र जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। विशेष अतिथि म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय जगदाले तथा एमरल्ड के संचालक मुक्तेश सिंह उपस्थित थे। 
 
इस अवसर पर मध्यप्रदेश बिलियर्ड्‍स-स्नूकर एसोसिएशन के चेयरमेन भोलू मेहता, सचिव सुनील बजाज, मुख्य निर्णायक किशोर खुराना भी मौजूद थे। खेल संचालक जैन ने राष्ट्रीय स्पर्धा की व्यवस्थाओं और सुसज्जीत हाल की तारिफ करते हुए कहा कि यहां खेलने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय से साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना नाम कमाएंगे। 
webdunia
 
 
पहले दिन बिलियर्ड्‍स के जूनियर बालक वर्ग के नॉकआउट मुकाबले 1 घंटा टाईम फार्मेट के आधार पर खेले गए। शीर्ष वरीयता प्राप्त तमिलनाडु के एस. कृष्णा ने मध्यप्रदेश के अमान खान को 420-77 के विशाल अंतर से पराजित किया। जूनियर वर्ग के ही एक अन्य मुकाबले में महाराष्ट्र के हरमेल मांगो 198 का ब्रेक लगाते हुए तमिलनाडु के ए.आर. आदित्य को 308-53 से मात दी। 
 
अन्य मुकाबलों में हरियाणा के भूवन साहनी ने तमिलनाडु के एम. समवेरा सिंह को 200-45 से, तमिलनाडु के प्रदुम्न ने प. बंगाल के हरजा मोराथ को 111-102 से, हरियाणा के मेहुल सैनी ने तमिलनाडु के मदान राज को 210-52 से, हरियाणा के विश्वास मंगल ने तमिलनाडु के प्रणव नाथ को 187-113 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई। 
 
वहीं कर्नाटक के प्रणव प्रभाकर ने तमिलनाडु के नागुल राजा को 198-75 से, तमिलनाडु के मो. इरफान ने हरियाणा के चेतन अरोरा को 202-107 से, महाराष्ट्र के सुमेर मांगो ने चंडीगढ़ के रणबीर दुग्गल को 260-107 से, महाराष्ट्र के स्पर्श पेहनानी ने पंजाब के राहुल बावा को 237-150 से, असम के किशांकु बोस ने हरियाणा के समीर रावल को 151-65 से मात देकर अगले दौर के लिए कदम बढ़ाया।
 
म.प्र. के रितिक जीते, सूरज ने लगाया 199 का ब्रेक आज से ही बालक जूनियर वर्ग के क्वालीफाइंग मुकाबले भी शुरू हुए। 1.30 घंटे के टाइम फार्मेट पर खेले जा रहे इन मुकाबलों में म.प्र. रितिक जैन ने उम्दा शुरुआत करते हुए पहले ही मुकाबले में हरियाणा के नितिश अनेजा को 402-126 से पराजित किया। वहीं महाराष्ट्र के सूरज राठी ने 199 का ब्रेक लगाकर हरियाणा के अंकुर दाहिया को 282-76 से पराजित किया। 
 
अन्य मुकाबलों में तमिलनाडु के एलावरसन ने महाराष्ट्र केवल महादेश्वर को 226-195 से, हरियाणा के आर्यन एबरोल ने पंजाब के राहुल बावा को 199-150 से, तमिलनाडु के मो. इरफान ने आंध्र के पीजीएम बेनी को 281-176 से, गुजरात के जॉनसन निसदानी ने महाराष्ट्र के रोहन साहनी को 394-300 से, गुजरात के करण भंडारी ने हरियाणा के दिग्विजय काडिया को 296-230 से पराजित किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi