Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आदित्य और विद्या राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियन

भंडाल कीरथ को दोहरा खिताब

हमें फॉलो करें आदित्य और विद्या राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियन
, रविवार, 31 जनवरी 2016 (21:15 IST)
इंदौर। पीएसपीबी के आदित्य मेहता ने कड़े संघर्ष के बाद पीएसपीबी के ही मनन चंद्रा को 6-3 से मात देकर सीनियर स्नूकर वर्ग का खिताब अपने नाम किया। सीनियर महिला वर्ग के फाइनल में कर्नाटक की विद्या पिल्लै ने म.प्र. के अमी कमानी को 4-2 से मात देकर उन्हें खिताब से वंचित कर दिया। वहीं जूनियर स्नूकर व महिला बिलियर्ड्‍स में दिल्ली की कीरथ भंडाल ने दोहरी सफलता अर्जित की। 
म.प्र. बिलियर्ड्‍स-स्नूकर, खेल विभाग तथा मनीषा बिलियर्ड्‍स के संयुक्त तत्वावधान में एमरल्ड स्कूल में आयोजित राष्ट्रीय स्पर्धा के पुरुष स्नूकर स्पर्धा के फाइनल में ममन चंद्रा ने पहली फ्रेम में 112 अंकों की सेंचुरी ब्रेक से बढ़त बना ली थी। लेकिन इसके बाद की हर एक फ्रेम में दोनों दिग्गज खिलाडिय़ों के मध्य कड़ा संघर्ष देखने को मिला और आदित्य मेहता ने यह मुकाबला 0-112, 72-33, 8-73, 84-7, 49-72, 74-19, 72-33, 128-1, 83-49 से अपने नाम किया। तीसरे स्थान पर दिल्ली के संदीप गुलाटी तथा चौथे पर महाराष्ट्र के इशप्रित चड्ढा रहे। 
 
महिला स्नूकर में मेजबान प्रदेश की अमी कमानी राष्ट्रीय विजेता बनने से वंचित हो गई। फाइनल में उन्हें कर्नाटक की विद्या पिल्लै ने आसानी से 36-78, 73-37, 71-35, 0-88, 62-23 व 59-32 से हराया। कर्नाटक की वर्षा संजू को तीसरा स्थान मिला, जबकि चौथे स्थान पर महाराष्ट्र की अरांचा सांचेस रही। 
 
महिला बिलियर्ड्‍स में दिल्ली की कीरथ भंडाल ने महाराष्ट्र की अरांचा सांचेस को (3-1) 77-51, 54-75, 76-35, 75-73 से हराकर विजेता होने का गौरव अर्जित किया। वहीं जूनियर स्नूकर के फाइनल में कीरथ ने कर्नाटक की वर्षा संजू को (2-1) 37-69, 57-53, 51-44 से हराकर दोहरी सफलता अपने नाम कर ली। 
 
स्पर्धा के पुरस्कार प्रदेश के खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में वितरीत किए गए। अध्यक्षता भारतीय संघ के अध्यक्ष कैप्टन मोहन ने की। विशेष अतिथि के रूप में मनीषा बिल्डर्स के राजेंद्र खिनसरा व एमरल्ड हाईट्‍स स्कूल के संचालक मुक्तेश सिंह मौजूद थे। 
 
इस दौरान भोलू मेहता, सुनील बजाज, चीफ रैफरी किशोर खुराणा, विश्वेष पुराणिक मौजूद थे। संचालन सुनील बजाज ने किया तथा आभार भोलू मेहता ने माना। स्पर्धा के अंत में अतिथियों ने कमल चावला, अमी कमानी एवं एमरल्ड के खेल अधिकारी अकरम खान को नकद राशि व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi