Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट : कोरोना ने दिलाई मैक्सिको को बराबरी

हमें फॉलो करें कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट : कोरोना ने दिलाई मैक्सिको को बराबरी
ह्यूस्‍टन , मंगलवार, 14 जून 2016 (20:38 IST)
ह्यूस्‍टन। मैक्सिको ने फॉरवर्ड जीसस मैनुएल कोरोना के 80वें मिनट में किए गए घातक गोल की बदौलत कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप सी के आखिरी मुकाबले में हार को टालते हुए न सिर्फ वेनेजुएला के खिलाफ मैच को 1-1 से ड्रॉ कराया बल्कि ग्रुप में शीर्ष स्थान भी हासिल कर लिया, वहीं एक अन्य मैच में उरूग्वे ने जमैका को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट का समापन किया।
         
मैक्सिको के लिए यह ड्रॉ काफी कारगर रहा क्योंकि इससे वह ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है और क्वार्टर फाइनल में संभवत: उसे अर्जेंटीना जैसी मजबूत टीम से नहीं भिड़ना होगा। हालांकि ग्रुप डी में अर्जेटीना को शीर्ष पर रहने के लिए बोलिविया के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में एक अंक की जरूरत होगी। 
         
मैक्सिको और वेनेजुएला दोनों सात-सात अंकों के साथ अपने ग्रुप सी में गोल अंतर के लिहाज से पहले और दूसरे स्थान पर रहकर अंतिम आठ में पहुंच गई हैं। तीसरे और चौथे नंबर की टीमें उरूग्वे और जमैका तीन और शून्य अंक लेकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। 
         
मैक्सिको और वेनेजुएला के बीच रोमांचक मुकाबले में जोस मैनुएल वेलाक्वेज ने 10वें मिनट में ही वेनेजुएला को 1-0 से बढ़त दिला दी। इसके बाद जोसेफ मार्टिनेज ने बेहतरीन किक से गोल का दूसरा प्रयास किया जिसे मैक्सिको के गोलकीपर जोस डी जीसस कोरोना ने बखूबी बचाव किया। 
 
वेनेजुएला के गोलकीपर डेनिएल हर्नांडिज ने भी टूर्नामेंट में अपना पहला गोल खाने से पूर्व कई बेहतरीन बचाव किए। मैच के 80वें मिनट में मैक्सिको के फारवर्ड जीसस मैनुएल कोरोना ने बराबरी का गोलकर अपनी टीम की हार को टालते हुए मैच ड्रॉ करा दिया।
 
ग्रुप सी के ही कैलिफोर्निया में हुए  एक अन्य मैच में उरूग्वे ने जमैका के खिलाफ 3-0 की जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया। दोनों टीमें अपने शुरूआती दोनों मैच हारकर पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी थीं। 
 
उरूग्वे के लिए एबेल हर्नांडिज ने 21वें मिनट में गोल कर 1-0 की बढ़त दिलाई लेकिन जमैका के जे वान वॉटसन ने आत्मघाती गोल करते हुए  66वें मिनट में विपक्षी टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया। मैच के 88वें मिनट में मथायस कोरूजो ने उरूग्वे के लिए मैच को 3-0 के साथ समाप्त किया। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नेमार ट्रांसफर मामले में 55 लाख यूरो का जुर्माना देगा बार्सिलोना