बोर्देऑक्स (फ्रांस)। रोमेलु लुकाकु के शानदार दो गोलों के दम पर बेल्जियम ने यूरो कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ई ग्रुप के मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी आयरलैंड को शनिवार को 3-0 से हरा दिया।
लुकाकु ने 48वें और 70वें मिनट में गोल किए जबकि एक्सेल वित्सल ने 61वें मिनट में हेडर लगाकर शानदार अंदाज में गोल किया। इससे पहले बेल्जियम को उसके उद्घाटन मुकाबले में इटली के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
मुकाबले में पहले हॉफ तक दोनों टीमों ने कुछ प्रयास किए लेकिन किसी को भी सफलता नहीं मिली। इसके बाद लुकाकु ने 48वें मिनट में टीम का पहला गोल दागा और स्कोर 1-0 कर दिया। वित्सल ने 61वें मिनट में बढ़त को दोगुना कर दिया।
लुकाकु ने 70वें मिनट में मैच का तीसरा और अपना दूसरा गोल दागकर टीम को 3-0 से जीत दिला दी। दुनिया की दूसरे नंबर की टीम बेल्जियम इस जीत के बाद तीन अंकों के साथ ग्रुप में दूसरे नंबर पर आ गई है। (वार्ता)