Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पेस-हिंगिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता

हमें फॉलो करें पेस-हिंगिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
मेलबर्न , रविवार, 1 फ़रवरी 2015 (12:05 IST)
मेलबोर्न। भारत के अनुभवी लिएंडर पेस ने रविवार को यहां अपने करियर का 15वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता, जब उन्होंने और स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट का मिश्रित युगल खिताब अपने नाम किया।
 
भारत और स्विट्जरलैंड की 7वीं वरीय जोड़ी ने ताकत से भरपूर टेनिस का नजारा पेश करते हुए रोड लेवर एरेना में डेनियल नेस्टर और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की तीसरी वरीय जोड़ी को 1 घंटे और 2 मिनट में सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराया।
 
पेस ने 41 साल की उम्र में अपना 7वां मिश्रित युगल खिताब जीता है जबकि दूसरी बार संन्यास के बाद वापसी कर रही हिंगिस का यह 10वां युगल खिताब है। हिंगिस ने इसके अलावा 5 एकल खिताब भी जीते हैं।
 
पेस और हिंगिस ने नेस्टर और क्रिस्टीना की कनाडा और फ्रांस की जोड़ी की सर्विस पहले सेट में एक जबकि दूसरे सेट में दो बार तोड़ी। अनुभवी युगल विशेषज्ञ पेस ने पिछले साल ही 34 वर्षीय हिंगिस के साथ जोड़ी बनाई थी और यह जोड़ी जल्द ही ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने में सफल रही।
 
हिंगिस ने अपनी आदर्श और महान खिलाड़ी मार्टिना नवरातिलोवा को मिश्रित युगल साझेदार के रूप में पेस का नाम सुझाने के लिए धन्यवाद दिया। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के 3 एकल खिताब जीतने वाली हिंगिस ने कहा कि मुझे साझेदार के रूप में पेस को दिलाने के लिए मैं मार्टिना (नवरातिलोवा) की आभारी हूं। उस सतह पर खेलना शानदार रहा जिसमें 1995 में मैंने पदार्पण किया था। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि 20 साल बाद भी मैं यहां खेलूंगी। पेस के साथ मिलकर 2003 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और विम्बल्डन का मिश्रित युगल खिताब जीतने वाली नवरातिलोवा इन दोनों अनुभवी टेनिस खिलाड़ियों का खेल देखने के लिए स्टैंड में मौजूद थीं। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi