Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आडवाणी विश्व बिलियर्ड्स के फाइनल में

हमें फॉलो करें आडवाणी विश्व बिलियर्ड्स के फाइनल में
लीड्स , बुधवार, 29 अक्टूबर 2014 (17:22 IST)
लीड्स। भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के समय प्रारूप के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के डेविड कोजियर को मात्र 5 अंक से हराया।
 
एक और ग्रांड डबल (एक ही साल में अंक और समय प्रारूप का खिताब) पर नजरें टिकाए बैठे आडवाणी ने पिछले हफ्ते 150 अप का अंक प्रारूप का विश्व खिताब जीतने के बाद बुधवार को कोजियर को 1180-1175 से हराया। आडवाणी एक समय 400 अंक से आगे चल रहे थे लेकिन कोजियर जोरदार वापसी करने में सफल रहे।
 
आडवाणी के फाइनल में पहुंचने के बाद ऑल बेंगलुरु खिताबी मुकाबले की संभावना बन रही थी, लेकिन बालचंद्र भास्कर को इंग्लैंड के रोबर्ट हाल के हाथों 978-824 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
 
आडवाणी और कोजियर के बीच टूनामेंट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ मुकाबला खेला गया। आडवाणी ने 94 के ब्रेक से शुरुआत की जिसका जवाब कोजियर ने 83 के ब्रेक से दिया। आडवाणी ने हालांकि 4 घंटे के सेमीफाइनल के पहले हाफ में 304, 103 और 114 के ब्रेक के साथ बढ़त बनाई।
 
इंग्लैंड के खिलाड़ी ने इसके बाद 91, 170 और 188 के ब्रेक बनाए। मैच खत्म होने में जब कुछ सेकंड बचे थे, तब कोजियर ने 3 अंक की बढ़त बनाई। भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद 10 अंक जुटाए लेकिन फिर चूक गए। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi