Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रो. कबड्‍डी लीग की रोमांचक शुरुआत, सितारों ने रंग जमाया

हमें फॉलो करें प्रो. कबड्‍डी लीग की रोमांचक शुरुआत, सितारों ने रंग जमाया
मुंबई , शनिवार, 18 जुलाई 2015 (22:47 IST)
मुंबई। खेलों की दुनिया में आईपीएल के दर्दनाक पहलू के बीच खेलप्रेमियों को स्टार स्पोर्ट्स प्रो. कबड्डी लीग की शुरुआत ने पहले ही दिन रोमांचित कर डाला। 
बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी से भारत का यह शुद्ध देशी खेल अंतरराष्ट्रीय ख्ताति को स्पर्श कर रहा है। इस साल प्रो. कबड्डी लीग का सफर 37 दिन चलने वाला है और आठ स्थानों पर कुल 60 मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा।
webdunia
प्रोफेशनल कबड्‍डी लीग का उद्घाटन समारोह भी गरिमामय रहा और सदी के सितारे अमिताभ बच्चन ने राष्ट्रगान भी प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कपिल देव भी मौजूद थे। कबड्‍डी मुकाबलों को देखने के लिए बॉलीवुड के सितारे ऋषि कपूर भी मौजूद थे और उन्होंने भी खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया। 
 
पिछले साल से ही भारत में प्रोफेशनल कबड्‍डी की शुरुआत हुई है और देखते ही देखते यह भारतीय खेल पूरी तरह छा गया। सबसे हैरत की बात यह है कि टीवी पर क्रिकेट से कहीं अधिक दर्शकों ने इन मुकाबलों का लुत्फ उठाया। इससे यह साबित होता है कि कबड्‍डी किस तेजी के साथ शीर्ष पर जा रही है। 
webdunia
यू मुंबा की एक अंक से सनसनीखेज जीत : पहले मुकाबले में पिछले साल की उपविजेता यू मुंबा ने बेहद नजदीकी मुकाबले में पूर्व चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर टूर्नामेंट का शानदार तरीके से आगाज किया। 
 
लीग के दूसरे सत्र के उद्घाटन मुकाबले में यू मुंबा ने बेहद करीबी और रोमांचक मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स को 29-28 से हरा दिया। 
 
इस मैच के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस, केंद्रीय खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और बॉलीवुड के ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान मौजूद रहे। मुंबई की टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भी मौजूद थीं। 
 
बेंगलुरु बुल्स ने बंगाल वॉरियर्स को रौंदा : आज बेंगलुरु वॉरियर्स ने बंगाल वॉरियर्स को को 33-25 अंकों से रौंद डाला। बेंगलुरु की जीत में अजय ठाकुर की रेडिंग विशेष आकर्षण का केंद्र रही। अजय ने 14 रेड में 11 अंक अर्जित किए और 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीता। 
 
मध्यान्तर के समय तक बंगाल के जांबाजों ने अपना दबदबा बना रखा था लेकिन मध्यांतर के बाद बेंगलुरु के खिलाड़ी अपना दवाब बनाने में सफल रहे। न केवल रेडिंग में बल्कि डिफेंस में भी बेंगलुरु का कोई सानी नहीं था। 
 
मैच के बाद मुकाबले के हीरो अजय ठाकुर ने कहा कि हमने इस मैच में बहुत मेहनत की और हम स्मार्ट तैयारी करके आए हैं। टीम के कोच रणबीर सिंह ने कहा कि टूर्नामेंट में पहली जीत काफी मायने रखती है। हमने जो तकनीक अपनाई, उसी से हमें जीत मिली। 
 
रविवार को होने वाले मुकाबले : रविवार को प्रो. कबड्डी लीग के दो मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला तेलगु टाइगर और दबंग दिल्ली के बीच तथा दूसरा मुकाबला यू मुंबा और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा। (वेबदुनिया न्यूज)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi