Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लगता है कि अगला आईपीटीएल भी खेलूंगा : नडाल

हमें फॉलो करें लगता है कि अगला आईपीटीएल भी खेलूंगा : नडाल
नई दिल्ली , शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015 (13:50 IST)
नई दिल्ली। इंटरनेशनल प्रीमियर टेनिस लीग (आईपीटीएल) को नुमाइशी टूर्नामेंट मानने से इंकार करते हुए स्पेन के टेनिस स्टार रफेल नडाल ने कहा कि वे अगले साल भी इसमें खेलेंगे लेकिन स्वीकार किया कि ऐसे टूर्नामेंटों के लिए एटीपी वर्ल्ड टूर कैलेंडर में जगह नहीं है।

आईपीटीएल में पहली बार खेल रहे नडाल माइक्रोमेक्स इंडियन एसेस टीम में हैं जिसमें भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना भी हैं।

फिलीपींस मावेरिक्स पर गुरुवार को मिली जीत के बाद नडाल ने कहा कि आईपीटीएल अभी तक काफी अच्छा रहा है और उम्मीद है कि मैं फिर इसमें खेलूंगा। मुझे प्रारूप पसंद आया और टीम भावना जबर्दस्त है। मुझे लगता है कि मैं वापस आऊंगा।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि ये नुमाइशी मैच हैं। ये काफी प्रतिस्पर्धी मैच है और नियम भी पक्के हैं, लेकिन एटीपी वर्ल्ड टूर में इसके लिए जगह नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि मुझे अभी तक काफी मजा आया है और अगले सत्र के लिए तैयारी में भी मदद मिल रही है। प्रारूप फास्ट है और कुछ भी हो सकता है। मैच भी काफी करीबी हैं।

उन्होंने कहा कि 2 साल बाद भारत आकर उन्हें अच्छा लग रहा है और शनिवार को रोजर फेडरर से मुकाबले का उन्हें इंतजार है। उन्हें तेज खेलना पसंद है और यह प्रारूप उनके अनुकूल है। कुछ भी हो सकता है लेकिन मैं शनिवार के मैच को लेकर काफी रोमांचित हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi