Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फेडरर की आसान जीत, मरे ने बहाया पसीना

हमें फॉलो करें फेडरर की आसान जीत, मरे ने बहाया पसीना
, शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (16:42 IST)
न्यूयॉर्क। रोजर फेडरर ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए गुरुवार को यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बनाई जबकि एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी लेटिन हेविट ने संघषर्पूर्ण मैच में हार के बाद विदाई ली। 
इस नाटकीय दिन में महिलाओं का सबसे लंबा मैच का रिकॉर्ड बना जबकि पुरुषों के वर्ग में खिलाड़ियों के हटने की संख्या नई ऊंचाई पर पहुंची। एंडी मरे पिछले 10 साल में शुरू में हारने से बचे। उन्होंने 2 सेट से पिछड़ने के बाद अंतिम 32 में प्रवेश किया।
 
विश्व के नंबर 2 और 17 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर ने बेल्जियम के स्टीव डार्सिस को 6-1, 6- 2, 6-1 से हराने में केवल 80 मिनट का समय लगा।
 
इस 34 वर्षीय स्विस स्टार (जो 2004 से 2008 तक यहां चैंपियन रहा) का अगला मुकाबला जर्मनी के  29वीं वरीयता प्राप्त फिलिप कोलश्राइबर से होगा। फेडरर ने पहले 2 दौर में केवल 9 गेम गंवाए हैं।
 
उन्होंने कहा क‍ि अक्सर मैं इस टूर्नामेंट में मजबूत शुरुआत करता हूं। मैंने हमेशा यहां की परिस्थितियों, गेंद, कोर्ट की तेजी और स्टेडियम के माहौल का लुत्फ उठाया। इससे हमेशा मुझे फायदा हुआ।
 
तीसरी वरीयता प्राप्त और 2012 के चैंपियन मरे ने आर्थर ऐस स्टेडियम में 2 सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करके फ्रांस के एड्रियन मैनरिनो को 5-7, 4-6, 6-1, 6-3, 6-1 से हराया। वे अगले दौर में  ब्राजील के 30वीं वरीय थामस बेलुसी से भिड़ेंगे। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi