सिडनी। विश्व की 8वें नंबर की खिलाड़ी भारत की साइना नेहवाल ने अपने विजयी प्रदर्शन को बखूबी आगे बढ़ाते हुए 7 लाख 50 हजार डॉलर की इनामी राशि वाले ऑस्ट्रेलियन बैडमिंटन ओपन में शनिवार को महिला एकल के फाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत का सफर सेमीफाइनल में हार के साथ समाप्त हो गया।
7वीं सीड साइना ने चौथी वरीय चीन की वांग यिहान को मात्र 31 मिनट में 21-8, 21-12 से एकतरफा अंदाज में पीटते हुए महिला एकल सेमीफाइनल मैच जीता।
साइना 2014 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं, उनका सुन के खिलाफ रिकार्ड 5-1 का है। सुन ने 2013 चाइना ओपन में एक बार इस भारतीय खिलाड़ी को पराजित किया था।
हालांकि पुरुष एकल में भारतीय उम्मीद श्रीकांत को डेनमार्क के हांग क्रिस्टियन विटिंगहस के हाथों 43 मिनट तक चले मुकाबले में 20-22, 13-21 से पराजय का सामना करना पड़ा। (वार्ता)