Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सानिया मिर्जा की पाठशाला

हमें फॉलो करें सानिया मिर्जा की पाठशाला

WD

, शुक्रवार, 7 नवंबर 2014 (17:26 IST)
इंदौर। शिखर पर पहुंचने से ज्यादा कठिन है शिखर पर बने रहना। वहां सुई की नोक जितनी जगह होती है और पीछे होती है आपकी रिप्लेस करने को बेताब प्रतिद्वंद्वी। 
एसडीपीएस इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल व एसडीपीएस वूमंस कॉलेज की छात्राएं आज अपने बीच विश्वप्रसिद्ध नंबर 2 टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा को पाकर एक्साइटेड थीं। 

webdunia


उनके इस एक्साइटमेंट को एड्वेंचर में बदलने की मंशा से सानिया मिर्जा ने उन्हें अपनी रोमांचक स्पोर्ट्स यात्रा का सार बताते हुए कहा कि सफलता सीढ़ी मात्र है, सफलता को हावी न होने देंगी, तब ही शिखर पर पहुंचेंगी।
webdunia

पाठशाला में छात्राओं को अपने खूबसूरत अंदाज में मोटिवेट करते हुए सानिया मिर्जा ने अपनी खिलाड़ी बनने की यात्रा, ट्रेनिंग, कोचिंग, डिवोशन और पैशन छात्राओं के साथ शेयर किए और कहा कि अपनी प्राथमिकता व पसंद खुद तय करें और बस दौड़ पड़ें। सानिया के इस कथन पर पाठशाला तालियों से गूंज उठी। 
webdunia

आपके कैम्पस में मैं खुद को आप जैसा पाती हूं और गौरव के अहसास से अभिभूत हूं, क्योंकि मैं स्वयं भी गर्ल्स स्कूल की पूर्व छात्रा हूं। इस अवसर पर विश्व की स्पोर्ट्स ब्युटी ने कॉलेज टॉपर्स का सम्मान, सक्षम की नई बैच का शुभारंभ किया और स्कॉलरशिप का वितरण किया। 
webdunia

सानिया ने एसडीपीएस मिलियन वूमन प्राइड कैम्पेन का आगाज 500 से अधिक छात्राओं के साथ किया जिसके अंतर्गत संस्था लाखों महिलाओं के साथ वूमनहुड सेलिब्रेट करना चाहती है ताकि महिलाएं फख्र महसूस कर सकें।
webdunia

स्टूडेंट्स के साथ फैशन वॉक में ‍‍हिस्सा लेकर फैशन आइकॉन सानिया मिर्जा ने अपने फैशन सेंस का भी इजहार किया, जहां सेल्फी विद सानिया मूमेंट को छात्राओं ने इंजॉय किया, वहीं वन-टू-वन प्रोग्राम में सानिया मिर्जा से खुले दिल से बातें कीं। 
 
webdunia

इस अवसर पर सानिया मिर्जा ने बीसीसीआई के पूर्व सचिव व एसडीपीएस इंटरनेशनल स्कूल के मेंटोर संजय जगदाले एवं मध्यप्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल धूपर को सम्मानित किया। कॉफी विद सानिया में शहर के गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदों एवं खिला‍ड़ियों ने भी शिरकत की। जिनसे सानिया मिर्जा ने इंदौर के स्वभाव एवं माहौल को जानने के बाद कहा कि लाइव सिटी है आपका इंदौर। 
webdunia

सानिया मिर्जा एवं अन्य अतिथियों का एसडीपीएस के मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुल सोजतिया व ज्वॉइंट सेक्रेटरी कृति सोजतिया ने स्वागत किया। संस्था के चेयरयमैन कमलेश सोजतिया ने सानिया मिर्जा को पुष्पगुच्छ भेंट किया। 
webdunia

संस्था की सेक्रेटरी विजय सोजतिया ने प्रतीक चिह्न भेंट किया तो सानिया मिर्जा बोल उठीं- आप सबके साथ बिताए ये पल मेरी यादों का हिस्सा बन गए हैं। मुझे विश्वास है कि आप बुलाते रहेंगे और मैं आती रहूंगी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi