Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा भी लिख रही हैं 'आत्मकथा'

हमें फॉलो करें टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा भी लिख रही हैं 'आत्मकथा'
, शुक्रवार, 7 नवंबर 2014 (19:51 IST)
इंदौर। भारत की मशहूर टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नक्शेकदम पर चलकर आत्मकथा लिख रही हैं। हालांकि उन्होंने अभी यह तय नहीं किया है कि वह कब इसका विमोचन करेंगी। 
सानिया ने आज यहां एक कन्या महाविद्यालय में ‘सानिया की पाठशाला’ कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कहा, ‘मैंने अपनी आत्मकथा के 25-26 अध्याय लिख लिए हैं लेकिन जिंदगी लगातार आगे बढ़ती रहती है। लिहाजा मेरी आत्मकथा में नए अध्याय जुड़ते जा रहे हैं। अब मुझे यह तय करना है कि इसे पूरा करके कब इसका विमोचन करना है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘जिंदगी भर हमारे बारे में बहुत कुछ लिखा जाता है। इसमें कुछ सच और कुछ झूठ होता है, इसलिए हम चाहते हैं कि दुनिया हमारी कहानी हम ही से सुने। मैं इसलिए भी आत्मकथा लिख रही हूं, ताकि मेरा नजरिया आम लोगों तक पहुंच सके।’ 
 
तेंदुलकर की आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ से जुड़े ताजा विवादों का हवाला देते हुए जब सानिया से पूछा गया कि क्या मशहूर हस्तियां अपनी आत्मकथा की बिक्री बढ़ाने के लिए इसमें जान-बूझकर विवादित अध्याय जोड़ती हैं, उन्होंने कहा, ‘कोई भी हस्ती केवल आत्मकथा की बिक्री बढ़ाने के लिए इसमें विवादित अंश नहीं जोड़ती और तेंदुलकर तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सकते।’ 
 
इन दिनों सानिया के एकल मैचों में नहीं दिखने के सवाल पर ‘भारत की टेनिस सनसनी’ ने कहा कि पिछले पांच साल में उनकी तीन बार सर्जरी हो चुकी हैं। इसलिए गत दो साल से उन्होंने एकल मैच खेलना छोड़ दिया है। 
सानिया ने कहा, ‘इससे पहले मैं उच्च स्तर की प्रतियोगिताओं में एकल मैच खेल चुकी हूं।’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रभावशाली नेता बताते हुए कहा कि उन्हें उनके शुरू किए गए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से जुड़कर खुशी हुई। 
 
टेनिस की स्टार खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने खेल में योगदान करने के मकसद से प्रतिभाशाली बच्चों के लिए हैदराबाद में सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी शुरू की है। सानिया ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी फिल्मों में अभिनय की कोई इच्छा नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi