Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सरिता पर एआईबीए निलंबन का खतरा

हमें फॉलो करें सरिता पर एआईबीए निलंबन का खतरा
इंचियोन , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (22:08 IST)
इंचियोन। एशियाई खेलों में आज एक बड़ा विवाद पैदा हो गया जब भारतीय महिला मुक्केबाज सरिता देवी ने दक्षिण कोरियाई से विवादास्पद हार के विरोध में अपना कांस्य पदक लौटा दिया, जिससे उन्हें अवज्ञा के लिए निलंबन का सामना करना पड़ सकता है।
सरिता को घरेलू दावेदार जिना पार्क के खिलाफ 60 किग्रा सेमीफाइनल बाउट में दबदबे भरा प्रदर्शन करने के बाद पराजित घोषित किया गया। वह आज पोडियम पर बहुत रो रही थीं और उन्‍होंने कांस्य पदक अस्वीकार कर अधिकारियों और दर्शकों को हैरान कर दिया जो अब आयोजकों के पास है।
 
यह मुक्केबाज कल पार्क से हारने के बाद हैरान थी, दक्षिण कोरियाई मुक्केबाज ने रजत पदक जीता। सरिता दोनों मुक्केबाजों में बेहतर थीं लेकिन जज का फैसला मेजबान देश की मुक्केबाज के पक्ष में रहा।
 
सरिता एक पत्रकार और मैरीकॉम के पति की मदद से 500 डॉलर जुटाने में सफल रहीं, उन्‍होंने इस फैसले के खिलाफ अपील की लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। सरिता पदक समारोह के दौरान चली गईं और पदक पोडियम पर ही छोड़ गईं।
 
रोती हुई सरिता ने बाद में कहा कि उन्‍हें अपना मुक्केबाजी करियर जारी रखने के लिए पदक समारोह में ऐसा करना पड़ा, वर्ना यह हमेशा उनके दिमाग में रहता।
 
सरिता ने कहा, ऐसा नहीं था कि मैं पदक नहीं स्वीकारना चाहती थी। मैंने इसे स्वीकार किया और फिर इसे कोरियाई मुक्केबाज को दे दिया। मुझे ऐसा करना पड़ा ताकि मैं अपना मुक्केबाजी करियर जारी रख सकूं, वर्ना यह घटना मेरे दिमाग में हमेशा रहती। 
 
सरिता ने कहा, अब मैं वापस जाऊंगी और अपने नन्हे बच्चे को गले लगाऊंगी। वे अपने इस फैसले का नतीजा भुगतने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्‍होंने भारतीय अधिकारियों पर पूरी घटना में बेपरवाह व्यवहार का आरोप भी लगाया।
 
सरिता ने कहा, मैं किसी भी परिणाम को भुगतने के लिए तैयार हूं। एक भी भारतीय अधिकारी हमारे पास नहीं आया और सांत्वना दी या हमसे बात की। एआईबीए ने उनके पदक लौटने को खेदजनक करार किया और अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी।
 
एआईबीए ने बयान में कहा, एआईबीए ने इस मामले की समीक्षा के लिए अपनी अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रक्रिया शुरू कर दी है और फैसला एशियाई खेलों के तुरंत बाद किया जाएगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi