Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सरिता देवी को मिली सजा, कोच भी निलंबित

हमें फॉलो करें सरिता देवी को मिली सजा, कोच भी निलंबित
नई दिल्ली , बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (15:12 IST)
नई दिल्ली। एशियाई खेलों में कांस्य पदक स्वीकार करने से इंकार करने वाली भारत की महिला मुक्केबाज लैशराम सरिता देवी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एआईबीए ने उसे अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है।
 
एक विवादास्पद फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराते हुए सरिता ने इंचियोन एशियाई खेलों में पदक वितरण समारोह के दौरान पदक गले में पहनने से इंकार कर दिया था।
 
एआईबीए ने एक बयान में कहा कि एआईबीए ने सरिता के कोचों (गुरबख्श सिंह संधू, ब्लास इग्लेसियास फर्नांडिस और सागरमल दयाल) के अलावा इंचियोन एशियाड में भारत के दल प्रमुख रहे आदिले जे सुमरिवाला को भी अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया है।
 
उन्हें किसी भी स्तर की प्रतिस्पर्धा, बैठक और आयोजन में आगामी सूचना तक भाग लेने नहीं दिया जाएगा। यह मामला एआईबीए के अनुशासन आयोग को समीक्षा के लिए भेज दिया गया है। इसके मायने हैं कि सरिता, तमाम कोच और सुमरिवाला कोरिया में होने वाली एआईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शिरकत नहीं कर सकेंगे।
 
सरिता ने पदक अपने हाथ में लेने के बाद दक्षिण कोरिया की रजत पदक विजेता जि ना पार्क को सौंप दिया था। पार्क ने रैफरी के खराब फैसले के कारण सरिता को हराया था।
 
सरिता ने अपने निलंबन के बारे में कहा कि उसे इसकी जानकारी नहीं है और एआईबीए से औपचारिक सूचना मिलने पर ही वे कार्रवाई करेंगी। उसने कहा कि मुझे एआईबीए से कोई सूचना नहीं मिली है। पत्र मिलने के बाद ही मैं तय करूंगी कि क्या करना है। दूसरी ओर कोच संधू ने उम्मीद जताई कि मामला जल्दी सुलझ जाएगा।
 
उन्होंने कहा कि हमें एआईबीए से नोटिस मिला है और 7 दिन के भीतर उस पर जवाब देना है। हम अपना जवाब तैयार कर रहे हैं और उम्मीद है कि मसले का हल निकल आएगा। (भाषा)
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi