Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेरेना पर विम्बलडन में मिली जीत खास : एलिजे कोर्नेट

हमें फॉलो करें सेरेना पर विम्बलडन में मिली जीत खास : एलिजे कोर्नेट
नई दिल्ली , गुरुवार, 20 नवंबर 2014 (15:42 IST)
नई दिल्ली। इस साल 3 बार सेरेना विलियम्स को हराकर सुर्खियों में आई फ्रांस की एलिजे कोर्नेट ने कहा कि दुनिया की नंबर वन खिलाड़ी की दमदार सर्विस का जवाब उसने लगातार लंबी और थकाऊ रैली के जरिए दिया।

18 बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना इस सत्र में सिर्फ 9 मुकाबले हारी जिनमें से 3 में उसे दुनिया की 19वीं नंबर की खिलाड़ी कोर्नेट ने हराया।

दुबई और विम्बलडन में कोर्नेट ने शानदार जीत दर्ज की जबकि वुहान में मुकाबला पूरा नहीं हो सका, क्योंकि सेरेना ने बीच में कोर्ट छोड़ दिया।

सीटीएल में मुंबई टीम के लिए खेल रही कोर्नेट ने कहा कि उसे साल में 3 बार हराना अद्भुत रहा लेकिन विम्बलडन में मिली जीत खास थी। वह महिला टेनिस में शिखर पर है और बेहतरीन खेल रही है। निश्चित तौर पर यह मेरे करियर की सबसे बड़ी जीत थी।

यह पूछने पर कि उसने सेरेना को हराने के लिए क्या रणनीति बनाई? उसने कहा कि सेरेना पहले शॉट यानी सर्विस और रिटर्न में बेजोड़ है। मैं लंबी रेलियां लगा रही थी ताकि उसे दौड़ने पर मजबूर कर सकूं।

उसने कहा कि सभी जानते हैं कि वह ज्यादा दौड़ने की आदी नहीं है। मैंने उसे कोर्ट पर खूब दौड़ाया, क्योंकि उसके खिलाफ सिर्फ डिफेंस से काम नहीं चलता। मैंने आक्रामकता भी शामिल की।

कोर्नेट ने कहा कि सेरेना को हराकर उसे यकीन हो गया कि वह दुनिया में किसी को भी हरा सकती है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi