Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

12 टीमों का होगा प्रो कबड्डी का 5वां सत्र

हमें फॉलो करें 12 टीमों का होगा प्रो कबड्डी का 5वां सत्र
, बुधवार, 29 मार्च 2017 (20:46 IST)
नई दिल्ली। स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इस वर्ष होने वाले 5वें सत्र के लिए 4 नई टीमों को इसमें शामिल किया गया है। अब यह सत्र 12 टीमों, 130 से ज्यादा मैचों और 13 सप्ताह के मुकाबलों के साथ ज्यादा बड़ा और भव्य हो गया है। 
 
लीग में इससे पहले तक 4 संस्करणों में 8 टीमें खेला करती थीं लेकिन अब 4 नई टीमों को जोड़ने के साथ इसमें कुल 12 टीमें होंगी। टूर्नामेंट 13 सप्ताह तक चलेगा और इसमें 130 से ज्यादा मैच होंगे। 4 नई टीमों को शामिल करने के बाद यह देश की सबसे ज्यादा टीमों की खेल लीग होने के अलावा सबसे लंबी अवधि तक चलने वाली लीग भी बन गई है। 
 
प्रो कबड्डी लीग में शामिल होने वाली 4 नई टीमें तमिलनाडु, गुजरात, उत्तरप्रदेश तथा हरियाणा की होंगी। लीग अपने शुरुआती संस्करण से ही काफी लोकप्रिय रही है और इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए ही आयोजकों ने 4 नई टीमों को शामिल किया है। लीग में शामिल टीमें अलग-अलग राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगी। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को कहा- 'स्तरहीन' और 'अहंकारी'