Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत नहीं करेगा ओलंपिक 2024 की दावेदारी

हमें फॉलो करें भारत नहीं करेगा ओलंपिक 2024 की दावेदारी
नई दिल्ली , सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (22:38 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाक ने सोमवार को भारत की 2024 ओलंपिक की मेजबानी के लिए दावेदारी करने की संभावनाओं को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बैठक के दौरान इसकी पेशकश नहीं की। 
बाक ने साथ ही कहा कि आईओसी को लगता है कि देश के लिए अभी सफल खेलों की मेजबानी करना बहुत जल्दी होगा क्योंकि राष्ट्रीय ओलंपिक संस्था का पिछले साल ही निलंबन समाप्त हुआ है। वर्ष 2013 में आईओसी प्रमुख बनने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए बाक ने देश के अपने एकदिवसीय दौरे के दौरान आज शाम को प्रधानमंत्री से उनके सरकारी आवास में मुलाकात की। 
 
इसके अलावा उन्होंने भारतीय ओलंपिक संघ और खेल मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों से भी अलग-अलग मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने शहर के होटल में खेलमंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा दिए गए दोपहर के भोजन में भी हिस्सा लिया। जर्मनी के रहने वाले बाक खुद ओलंपियन तलवारबाज रह चुके हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मीडिया में लगाए जा रहे इन कयासों से वे हैरान थे कि भारत 2024 ओलंपिक खेलों की मेजबानी का दावा कर सकता है। बाक ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से इसकी पुष्टि करनी चाही जिन्होंने कहा कि देश को पूरी तैयारियों और विशेषज्ञता हासिल करने के बाद ओलंपिक की मेजबानी करनी चाहिए। 
 
बाक ने कहा, हम इन कयासों से वाकिफ थे। हम इनसे थोड़ा हैरान थे क्योंकि हमारा मानना है कि भारत के लिए सफल ओलंपिक खेलों की मेजबानी करना अभी बहुत जल्दी होगा। मुझे खुशी है कि भारत का पिछले साल निलंबन समाप्त हो गया लेकिन आईओए को अभी अपने पांव जमाने हैं। 
 
बाक आज रात यहां से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि भारत सरकार, आईओए और आईओसी के बीच एक करार पर हस्ताक्षर हुए हैं जिसके तहत विश्व की सर्वोच्च खेल संस्था कोचिंग, खेल प्रौद्योगिकी, खेल प्रशासकों और कोचों के प्रशिक्षण में मदद देगी तथा खेलों में द्विपक्षीय सहयोग स्थापित करेगी। 
 
उन्होंने इसके साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री ने आईओसी की एक बैठक भारत में करने का निमंत्रण भी दिया तथा भारत में खेलों के विकास के लिए उनके साथ द्विपक्षीय संपर्क की बात की। बाक ने कहा, हम इन सभी पर विचार करेंगे और हमें उम्मीद है कि मेरी यात्रा से भारत में खेलों और खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी। हमें उम्मीद है कि भारत 2016 रियो ओलंपिक खेलों में मजबूत टीम उतारेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi