Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रोफेशनल मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे विजेंदर सिंह

हमें फॉलो करें प्रोफेशनल मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे विजेंदर सिंह
, मंगलवार, 29 सितम्बर 2015 (21:40 IST)
मैनचेस्टर। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह यहां 10 अक्टूबर को पेशेवर मुक्केबाजी में अपने पदार्पण मुकाबले में ब्रिटेन के सोनी विटिंग का सामना करेंगे।
ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाले भारत के पहले मुक्केबाज का सामना मिडिलवेट वर्ग में विटिंग से होगा जिसने अब तक तीन मुकाबलों में से दो जीते और एक हारा है।
 
विजेंदर ने कहा कि यह आसान मुकाबला नहीं होगा। उसने कहा,'मैं जानता हूं कि सोनी विटिंग से मुकाबला आसान नहीं होगा। वह अब तक तीन मुकाबले खेल चुका है और पूरी तैयारी के साथ उतरेगा।
 
मैने सुना है कि वह मेरे पदार्पण मुकाबले में मुझे हराना चाहता है। वह मुझे हरा नहीं सकेगा क्योंकि मुझे पता है कि मुझे क्या करना है।'
 
पूर्व प्रो मुक्केबाज जानी ग्रीव्स के मार्गदर्शन में अभ्यास में जुटे विटिंग ने कहा कि उन्हें विजेंदर को हराने का यकीन है। उन्होंने कहा,'मैं इसकी परवाह नहीं करता कि मेरे सामने कौन है। जो भी होगा, उसे हारना है।
 
मैंने सुना है कि विजेंदर भारत में सुपरस्टार हैं लेकिन हम उन्हें हराकर कड़ा संदेश देंगे।' विजेंदर मशहूर कोच ली बीयर्ड के साथ अभ्यास कर रहे हैं। 
 
विजेंदर ने कहा,'पेशेवर मुक्केबाजी में मेरा पदार्पण करीब है और मुझे बेताबी से इसका इंतजार है। ली बीयर्ड ने अमैच्योर से पेशेवर मुक्केबाज बनाने में मेरे साथ काफी मेहनत की है।' उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट के लिए पूरी तरह तैयार होने के लिए उसने अपने खेल में काफी बदलाव किए हैं।
 
उन्होंने कहा,'मुझे लग रहा है मानो मैं फिर से अपने पेशेवर करियर का आगाज कर रहा हूं। मैं काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूं। मैने अपने खेल में कई बदलाव किए हैं मसलन तकनीकी पहलू, खुराक और मानसिक तथा शारीरिक तैयारी। मैं अब मुकाबले के लिए तैयार हूं।'(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi