Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

यह पेशेवर बनने का सही समय था: विजेंदर

हमें फॉलो करें यह पेशेवर बनने का सही समय था: विजेंदर
, मंगलवार, 30 जून 2015 (15:29 IST)
नई दिल्ली। कड़े लेकिन लुभावने पेशेवर टूर्नामेंट के लिए तैयार भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने मंगलवार को कहा कि उन्हें ओलंपिक से सिर्फ एक साल पहले एमेच्योर मुक्केबाजी छोड़ने का कोई मलाल नहीं है क्योंकि यह ऐसा करने का ‘सही समय’ था।
ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने के बाद भारतीय मुक्केबाजी का सबसे बड़ा नाम बने 29 साल के विजेंदर ने लंदन में मंगलवार को क्वींसबेरी प्रमोशन्स के साथ कई साल का करार किया जिससे वह मिडिलवेट वर्ग में पहले साल में कम से कम छह बाउट में हिस्सा लेंगे।
 
विजेंदर ने कहा,'मैं यहां (लंदन में) ट्रेनिंग के लिए आया था लेकिन प्रमोटर, ट्रेनर और यहां की सुविधाएं इतनी प्रभावशाली थी कि मैंने फैसला किया कि यह पेशेवर मुक्केबाजी से जुड़ने का सही समय है।'
 
उन्होंने कहा,'मुझे यहां का ढांचा पसंद है और मैंने अपनी पत्नी (अर्चना) के साथ पेशेवर बनने पर बात की। उसने कहा ‘क्यों नहीं’ और यह हो गया। पेशेवर बनना हमेशा से मेरे दिमाग में था और मुझे लगता है कि ये प्रमोटर मेरे लिए परफेक्ट हैं।'
 
अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के नियमों के अनुसार अगर कोई मुक्केबाज एआईबीए समर्थित पेशेवर लीग के अलावा अन्य पेशेवर लीग में हिस्सा लेता है तो वह एमेच्योर प्रतियोगिताओं के लिए आयोग्य हो जाएगा।
 
विजेंदर ने कहा,'ऐसा नहीं है कि मैं अब देश का प्रतिनिधित्व नहीं करूंगा। मैं ऐसा करूंगा लेकिन अलग मंच पर।' विजेंदर पेशेवर मुक्केबाजी से जुड़ने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए नई यात्रा की शुरूआत है।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi