Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया ने की युकी भांबरी की तारीफ

हमें फॉलो करें टीम इंडिया ने की युकी भांबरी की तारीफ
नई दिल्ली , रविवार, 19 जुलाई 2015 (20:47 IST)
नई दिल्ली। सर्बिया के खिलाफ पिछले मुकाबले में निर्णायक 5वां मैच गंवाने के बाद युकी भांबरी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी और इस युवा टेनिस खिलाड़ी ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मैच जीतकर भारत को डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले ऑफ में जगह दिलाकर इसकी भरपाई की।
इन दोनों मुकाबलों के निर्णायक मैचों में युकी के प्रतिद्वंद्वियों फिलिप क्राजिनोविच (सितंबर 2014 में) और माइकल वीनस के स्तर पर बहस की जा सकती है लेकिन इस तथ्य को नहीं नकारा जा सकता कि निर्णायक मैच में दबाव काफी अधिक होता है और युकी इससे उबरने में सफल रहे।
 
भारत ने सर्बिया के खिलाफ मुकाबला 2-2 से बराबर कराया था, जिसके बाद युकी को निर्णायक मैच खेलने का मौका मिला लेकिन वे क्राजिनोविच को नहीं हरा पाए। युकी की जीत भारत को विश्व ग्रुप में जगह दिला देती।
 
लेकिन रविवार को सब कुछ अलग था। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ युकी भारत की जीत के हीरो रहे। पहले दिन सोमदेव देवबर्मन की हार से जब भारत पर दबाव बन गया था तब युकी ने एकल मुकाबला जीतकर भारत को बराबरी दिलाई और रविवार को वीनस को हराकर मेहमान टीम की जीत सुनिश्चित की।
 
इस जीत के बाद सीनियर खिलाड़ियों रोहन बोपन्ना और सोमेदव ने 23 साल के युकी की तारीफ की जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले में एक बार भी अपनी सर्विस नहीं गंवाई।
 
सोमदेव ने कहा कि रविवार की सबसे महत्वपूर्ण चीज युकी जिस तरह से खेला वह रही। उन्‍होंने शुरुआत से ही वीनस को काफी दबाव में डाल दिया। वीनस को युकी की सर्विस पर काफी मौके नहीं मिले। युकी शानदार खेले। उन्‍होंने हमेशा वीनस को रक्षात्मक होकर खेलने को मजबूर किया और खुद पूरे मैच के दौरान आक्रामक टेनिस खेली। वे अपने विरोधी पर हावी रहे। 
 
उन्होंने कहा कि हम दोनों ने शानदार प्रयास किया। हम जिस तरह खेले उस पर मुझे गर्व है। टीम इंडिया के लिए जीत दर्ज करने की काफी खुशी है। रविवार को दबाव में हम दोनों ने जैसा प्रदर्शन किया, उससे मैं खुश हूं। अनुभवी बोपन्ना ने कहा कि उन्होंने युकी को डेविस कप में कभी इस तरह का स्तरीय टेनिस खेलते हुए नहीं देखा।
 
बोपन्ना ने ट्वीट किया कि इस लड़के की बड़ी जीत। मैंने युकी को डेविस कप में सर्वश्रेष्ठ टेनिस खेलते हुए देखा। शानदार प्रयास। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अपने देश का प्रतिनिधित्व करना और जीत दर्ज करना सबसे बड़ा अहसास है, विशेषकर जब आप दबाव में हों। जीत मीठी लगती है। अपने मैच के बारे में सोमदेव ने कहा कि मार्कस डेनियल के खिलाफ खेलना कड़ी चुनौती थी।
 
उन्होंने कहा कि यह थोड़ा हैरानीभरा था क्योंकि मुझे डेनियल का सामना करना था और वे काफी अच्छी सर्विस करते हैं और नेट पर आते हैं, आधुनिक टेनिस में हम ऐसे खिलाड़ियों से खेलने के आदी नहीं होते। अब नेट पर आकर खेलने वाले काफी खिलाड़ी नहीं बचे हैं। सोमदेव ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम कमजोर नहीं है और भारत की राह हमेशा से मुश्किल थी।
 
सोमदेव ने साथ ही कहा कि युगल विशेषज्ञ बोपन्ना और कप्तान आनंद अमृतराज ने भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सीनियर लोगों की नेतृत्व क्षमता से काफी मदद मिली। युगल हारने के बावजूद रोहन ने मोर्चा संभाला। मनोबल बढ़ाने में उन्‍होंने बड़ी भूमिका निभाई। रोहन ने मैच से पहले शनिवार को तैयारी में मेरी मदद की और रविवार को पूरे मैच के दौरान उन्‍होंने समर्थन किया। 
 
सोमदेव ने कहा कि यह भी मत भूलिए कि हमारा कप्तान कितना महत्वपूर्ण था। उन्होंने कहा, अब मुकाबला बराबरी का है। अब मुकाबला सोमदेव और युकी के हाथ में है। इससे अच्छा असर पड़ा, अच्छी ऊर्जा मिली, एक दूसरे में काफी विश्वास है। मुझे लगता है कि 1-2 से पिछड़ने के बाद वापसी करना पूरी तरह से टीम प्रयास था। मुझे गर्व है कि मैं इस शानदार टीम का हिस्सा हूं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi