झारखंड में खेल बचाओं मंच ने 34वें राष्ट्रीय खेल के बारे में सही तथ्य और जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इंटरनेट पर एक ब्लॉग स्थापित किया है।
मंच के संयोजक निरंजन शर्मा ने बताया कि इंटरनेट पर डब्लूडब्लूडब्लू डॉट जेओबीएसीसीएचएओ डॉट कॉम नामक ब्लाग स्थापित किया गया है, जिस पर झारखंड में होने वाले 34वें राष्ट्रीय खेल से सम्बन्धित सूचनायें उपलब्ध कराई जा रही है तथा इस पर राज्य के लोगों को टिप्पणियाँ भी अंकित करने का स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है।
शर्मा ने कहा कि झारखंड ऑलम्पिक संघ में व्यापक घोर नियमिततायें और 34वें राष्ट्रीय खेल में तिथियों को बार-बार बदलने से पूरे भारत वर्ष में झारखंड की साख गिरी है। उन्होंने कहा कि राज्य के नागरिकों को जागरुक करने के उद्देश्य से खेल बचाओं मंच का गठन किया गया है।