Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत ने इंग्लैंड को 9-0 से रौंदा

हमें फॉलो करें भारत ने इंग्लैंड को 9-0 से रौंदा
सिंगापुर (भाषा) , बुधवार, 17 जून 2009 (18:35 IST)
कप्तान दिवाकर राम की हैट्रिक की मदद से भारत ने जूनियर विश्वकप हॉकी टूर्नामेंट में यहाँ इंग्लैंड को 9-0 से करारी शिकस्त दी और अब वह नौवें स्थान के लिए पोलैंड से भिड़ेगा।

सेंग कांग स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में खेले गए इस एकतरफा मैच में भारत मध्यांतर तक 5-0 से आगे चल रहा था और इसके बाद उसने चार गोल और दागे।

भारत की तरफ से कप्तान दिवाकर राम ने तीन (23वें, 48वें और 67वें मिनट) दानिश मुज्तबा ने दो (पहले और 20वें मिनट) तथा जयकरण (सातवें), विक्टोसिंह (32वें), मनदीप एंतिल (52वें) और इनोसेंट कुल्लू (63वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।
पूल दौर के मैच में पोलैंड को 4-2 से हराने वाली भारतीय टीम को शनिवार को फिर से इसी टीम से भिड़ना होगा।

भारतीय टीम ने पहले मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली। तब सेंटर मिडफील्डर विकास शर्मा ने जयकरण को गेंद थमाई, जिन्होंने फुल बैक साइमन फाल्कनर को पीछे छोड़कर मुज्तबा को गेंद दी और उन्होंने गोलकीपर जेम्स बैली को छकाकर टीम के लिए पहला गोल किया।

भारत के लिए दूसरा गोल जयकरण ने मनजीत कुल्लु के पास पर किया। शुरू में ही गोल करने से भारतीय टीम का उत्साह बढ़ गया और उसने मैच में किसी भी समय इंग्लैंड को वापसी करने का मौका नहीं दिया। इंग्लैंड की टीम ने जब भी हमला किया तब उन्हें भारतीय रक्षकों से मुंह की खानी पड़ी। भारतीय गोलकीपर मृणाल चौबे ने शानदार खेल दिखाया और चार पेनल्टी कॉर्नर बचाए।

दानिश ने 20वें मिनट में दिवाकर के पुश पर गोल करके तीसरा गोल दागा जबकि तीन मिनट बाद कप्तान ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर स्कोर 4-0 कर दिया। विक्टोसिंह ने 32वें मिनट में प्रमोद कुमार के शॉट को दिशा देकर पाँचवाँ गोल किया।

मध्यांतर के बाद दिवाकर ने पेनल्टी कॉर्नर पर छठा गोल किया और इसके चार मिनट बाद 52वें मिनट में एंतिल ने करारा शाट जमाकर गोल दागा। इनोसेंट कुल्लू और दिवाकर ने क्रमश:63वें और 67वें मिनट में चौथे और पाँचवें पेनल्टी कॉर्नर को आसानी से गोल में बदला।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi