भारत ने दनादन गोल दागते हुए रविवार को यहाँ एफआईएच पुरुष जूनियर विश्व कप हॉकी टूर्नामेंट में नौवें से 16वें स्थान के लिए पूल जी प्ले ऑफ मैच में जापान को 7-2 से करारी शिकस्त दी।
मनदीप एंतिल (18वें और 14वें मिनट), मोहम्मद आमिर खान (52वें और 70वें मिनट) तथा विक्टो सिंह (58वें और 62वें मिनट) ने दो-दो जबकि कप्तान दिवाकर राम (11वें मिनट) ने एक गोल किया।
जापान की तरफ से हारायुकी फुजीयोशी (41वें) और केंता टेनाता (65वें मिनट) ने गोल करके हार का अंतर कुछ कम किया।
इस जीत से भारत के तीन अंक हो गए हैं और उसे आज बेल्जियम से खेलना है जिसने ग्रुप जी के एक अन्य मैच में मलेशिया के जोहार बारू में इंग्लैंड को 2-0 से हराया।
भारत ने धीमी शुरुआत की लेकिन जल्द ही तेजी पकड़ ली। दिवाकर ने 11वें मिनट में टीम को मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर जापानी गोलकीपर कस्तुमी इचिकावा को छकाकर गोल दागा।
भारत को इसके तुरंत बाद दो और पेनल्टी कॉर्नर मिले तथा राइट विंगर मनदीप ने इन दोनों को गोल में तब्दील करने में कोई गलती नहीं की। भारत मध्यांतर से पहले अपने गोल की संख्या और बढ़ा सकता था लेकिन जापानी गोलकीपर इचीकावा के अच्छे खेल से वह ऐसा नहीं कर पाया।
फुजियोशी ने मध्यांतर के बाद भारतीय रक्षकों और गोलकीपर मृणाल चौधरी को छकाकर जापान की तरफ से पहला गोल किया।
इसके बाद हालाँकि भारतीयों का ही दबदबा रहा। उसके फारवर्ड ने कुछ मूव बनाए तथा आमिर खान और विक्टो ने विरोधी रक्षण को तहस नहस करके दो-दो गोल किए।
जापान की तरफ से दूसरा गोल 65वें मिनट में टेनाता ने पेनल्टी स्ट्रोक पर किया।