भारत ने गोल करने की अपनी भूख कायम रखते हुए एफआईएच जूनियर विश्व कप हॉकी में नौवें से 16वें स्थान के लिए खेले जा रहे मैचों में यहाँ ग्रुप 'जी' में बेल्जियम को 4-0 से हराया।
भारत की तरफ से कप्तान दिवाकर राम (25वें मिनट), मोहम्मद आमिर खान (27वें मिनट), विक्टो सिंह (40वें मिनट) और जयकरण (59वें मिनट) ने गोल किए।
भारत लगातार दो जीत से पूल जी में छह अंक लेकर शीर्ष पर है और उसका नौवें से दसवें स्थान के लिए मैच में खेलना तय है। उसका अगला मुकाबला पूल के अंतिम मैच में बुधवार को इंग्लैंड से होगा।
भारतीयों ने लगातार दूसरे दिन नियंत्रित खेल दिखाया तथा सटीक पास और जवाबी हमले का लाजवाब प्रदर्शन किया। भारत ने हालाँकि शुरू में गोल करने के तीन मौके गँवाए। फारवर्ड मंदीप एंतिल विक्टो और दानिश मुजतबा तब बेल्जियम के रक्षकों को छकाने में नाकाम रहे।
भारतीय टीम ने आखिर में 25वें मिनट में खाता खोला। तब दिवाकर का शक्तिशाली ड्रैग फ्लिक गोली की तरह गोल में गया और बेल्जियम के गोलकीपर जेरेमी गुकासोफ मूक दर्शक की तरह खड़े रहे।
इसके दो मिनट बाद आमिर खान ने मुजतबा के क्रास को डिफलेक्ट करके भारत की बढ़त 2-0 कर दी। बेल्जियम ने पहले हाफ के अंतिम क्षणों में तीन पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए लेकिन तीनों अवसरों पर सतर्क मृणाल चौबे ने उन्हें नाकाम कर दिया।
मध्यांतर के पाँच मिनट बाद विक्टो ने एंतिल से मिले पास पर भारत के खाते में तीसरा गोल जोड़ा। इसके बाद भारतीयों ने लगातार खिलाड़ियों में बदलाव किए और खेल में तेजी दिखाई। जयकिरण और मुजतबा के प्रयासों से भारत ने चौथा गोल करके जीत सुनिश्चित की।