गंभीर आर्थिक तंगी और कठिन पारिवारिक परिस्थितियों के बावजूद जूनियर विश्व कप मुक्केबाजी चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले नमित बहादुर को दुनिया की छठी सबसे बड़ी इस्पात कंपनी टाटा स्टील ने 50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया है।
गत 30 मई को आर्मेनिया में आयोजित उक्त प्रतियोगिता में काँस्य पदक जीतने वाले नमित को टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कारपोरेट सर्विसेज) पार्थो सेनगुप्ता ने टाटा फुटबॉल अकादमी परिसर में आयोजित समारोह में 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
ज्ञातव्य है कि यहाँ बिरसानगर में दो कमरे वाले एक कच्चे मकान में रहने वाले नमित के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, जिसकी वजह से उन्हें प्रशिक्षण तैयारियों की व्यवस्था करने में ही खासी मशक्कत करनी पड़ती है।
इसके बावजूद उनके पदक जीतने को एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। मैट्रिक तक की पढ़ाई कर चुके नमित को राज्य सरकार से भी सहायता मिलने की उम्मीद है।