Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेशनल स्टाक एक्सचेंज में गिरावट जारी

हमें फॉलो करें नेशनल स्टाक एक्सचेंज में गिरावट जारी
मुंबई , बुधवार, 27 मई 2015 (19:31 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार में पिछले दो दिन से जारी गिरावट पर आज विराम लग गया और सेंसेक्स 33 अंक सुधरकर 27,564.66 अंक पर बंद हुआ। नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद के बीच बैंक शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती आई। हालांकि कंपनियों वित्तीय नतीजे बेहतर नहीं होने से वाहन तथा प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
 
सेंसेक्स में कारोबार के लगभग पूरे समय गिरावट रही लेकिन बाद में डेरिवेटिव्स खंड में माह समाप्त होने से पहले से तेज लिवाली से सूचकांका मजबूत हुआ।
 
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में 27,447.40 अंक पर खुला और बिकवाली दबाव से एक समय 27,363.72 अंक तक चला गया। 
 
रिजर्व बैंक की तरफ से नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से विशेष रूप से बैंक शेयरों की लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स में तेजी लौट आई और यह 33.25 अंक या 0.12 प्रतिशत की मजबूती के साथ 27,564.66 अंक पर बंद हुआ।
 
विदेशी बाजारों में एशिया में चीन, जापान और ताइवान के शेयर बाजारों में मजबूती रही जबकि हांगकांग, सिंगापुर तथा दक्षिण कोरिया के बाजारों में गिरावट देखने को मिला। उधर, शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में तेजी का रूख रहा। घरेलू बाजार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 मजबूती में रहे।
 
सर्वाधिक तेजी भेल में देखी गई। कंपनी का शेयर 3.34 प्रतिशत मजबूत हुआ। उसके बाद ओएनजीसी (2.70 प्रतिशत), एक्सिस बैंक (2.26 प्रतिशत), कोल इंडिया (2.11 प्रतिशत), भारती एयरटेल (1.91 प्रतिशत), एनटीपीसी (1.66 प्रतिशत), एचडीएफसी बैंक (1.32 प्रतिशत), एसबीआई (1.23 प्रतिशत), आईटीसी (1.10 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (1.10 प्रतिशत), टाटा पावर (1.00 प्रतिशत) तथा एल एंड टी (0.96 प्रतिशत) का स्थान रहा।
 
वहीं दूसरी तरफ टाटा मोटर्स में सर्वाधिक 5.12 प्रतिशत की गिरावट आई। उसके बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.80 प्रतिशत), इंफोसिस (2.00 प्रतिशत), सन फार्मा (1.97 प्रतिशत), गेल (1.84 प्रतिशत, वेदांता (1.69 प्रतिशत तथा टाटा स्टील (1.37 प्रतिशत) का स्थान रहा।
 
प्रमुख कंपनियों की आय उम्मीद से कम रहने के कारण पिछले दो सत्रों में बिकवाली के दबाव में सेंसेक्स कुल मिला कर 426.09 अंक गिर गया था। हालांकि 50 शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 4.75 अंक या 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,334.60 अंक पर बंद हुआ।
 
हेम सिक्योरिटीज के निदेशक गौरव जैन ने कहा, ‘डेरिवेटिव्स सौदों के निपटान को लेकर दबाव के साथ बाजार मजबूती के मूड में है। कंपनियों के वित्तीय नतीजे के लिहाज से यह निराशाजन तिमाही रही है जिससे धारणा पर असर पड़ा है।’ (भाषा)
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi