Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 563 अंक लुढ़का

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 563 अंक लुढ़का
मुंबई , शुक्रवार, 4 सितम्बर 2015 (17:49 IST)
मुंबई। वैश्विक आर्थिक विकास की सुस्त रफ्तार और अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के बीच निवेशकों की सतर्क बिकवाली के कारण विदेशी बाजारों की भारी गिरावट के दबाव में शुक्रवार को सेंसेक्स 563 अंक और निफ्टी 168 अंक लुढ़क गया।
 
शुरुआती कारोबार से हावी बिकवाली का दबाव लगभग पूरे दिवस जारी रहा और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स डेढ़ सप्ताह की सबसे बड़ी 562.88 अंक की एकदिनी गिरावट लेकर करीब  14 महीने के न्यूनतम स्तर 25201.90 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी  भी 24 अगस्त के बाद की सबसे बड़ी 167.95 अंक की एकदिनी गिरावट के साथ करीब 13 माह के  निचले स्तर 7655.05 अंक पर बंद हुआ।
 
चीन की आर्थिक सुस्ती और गिरते निर्यात के साथ ही यूरोपीय केंद्रीय बैंक के यूरो क्षेत्र का विकास  अनुमान घटाए जाने से वैश्विक मंदी का खतरा गहराने की आशंका से हतोत्साहित विदेशी निवेशकों की  बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट रही।
 
ईसीबी के अध्यक्ष मारियो द्रागी ने कहा कि यूरो क्षेत्र का वर्ष 2015 के लिए विकास अनुमान पहले के  1.5 प्रतिशत से घटाकर 1.4 प्रतिशत कर दिया गया है, साथ ही उन्होंने आगे स्थिति और खराब होने  की भी चेतावनी दी।
 
विशेषज्ञों की मानें तो अमेरिका में रोजगार आंकड़े मजबूत रहने से फेडरल रिजर्व सितंबर से ब्याज दरों में  बढ़ोतरी शुरू कर सकता है। ऐसे में अधिक मुनाफे की उम्मीद में दुनिया के अन्य बाजारों से विदेशी  निवेशकों की संभावित पूंजी निकासी के जोखिम ने घरेलू बाजार पर दबाव बनाया है।
 
विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 1.59 प्रतिशत, जापान का निक्की 2.15 प्रतिशत, हांगकांग का  हैंगसैंग 0.45 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.54 प्रतिशत लुढ़क गया। इसके दबाव में  बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, एफएमसीजी, तेल एवं गैस, पीएसयू, टेक, कैपिटल गुड्स, धातु, ऑटो, आईटी,  हेल्थकेयर, बैंकिंग, पावर और रियल्टी समूह के शेयर 0.81 प्रतिशत से 3.32 प्रतिशत तक टूटे। द्वितीय  विश्वयुद्ध की समाप्ति की वर्षगांठ के उत्सव के मद्देनजर चीन में 2 दिन बाजार बंद रहे।
 
बीएसई में कुल 2779 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 2116 गिरावट और 574 बढ़त  पर रहे, जबकि 89 में स्थिरता रही। इसी तरह एनएसई में कुल 1296 कंपनियों के शेयरों में कारोबार  हुआ जिनमें से 1128 नुकसान और 147 फायदे में रहे जबकि 21 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi